WWE SmackDown में फेमस Superstar की वापसी, धमाकेदार मेन इवेंट और Draft को लेकर ट्विटर पर फैंस की आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का ड्राफ्ट (Draft) स्पेशल एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया। शो में जबरदस्त मैच देखने को मिले। साथ ही कई रेसलर्स को Draft किया गया। प्रशंसकों को एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का रिटर्न और मेन इवेंट मैच मुख्य रूप से पसंद आया। साथ ही NXT स्टार्स इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell), एल्बा फायर (Alba Fire) और आईला डौन (Isla Dawn) के मेन रोस्टर कॉलअप को लेकर भी प्रतिक्रियाएं आई। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड से जुड़ी हुई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Its so good to see @AJStylesOrg back in the ring, I’ve missed him so much and had a smile on my face when I saw him on my TV. AJ is back in his house that he built, welcome home AJ ❤️🤘🏻 #SmackDown

(एजे स्टाइल्स को रिंग में वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें बहुत मिस किया और जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा, तो मैं मुस्कुराने लगीं। एजे ने उस जगह वापसी की, जिसे उन्होंने बनाया है। एजे स्टाइल्स, आपका स्वागत है।)

Nice, I think today’s draft was good can’t wait for Mondays. #SmackDown

(मुझे लगता है कि Draft अच्छा था। मैं Raw के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)

Tonight Smackdown was pretty good! Overall I'd give it a 7.5/10 #SmackDown

(SmackDown का एपिसोड काफी बढ़िया था। कुल मिलाकर, मैं इस शो को 10 में से 7 अंक दूंगा।)

A very good episode of #SmackDown tonight, LA Knight is SO over, Sami Zayn & Kevin Owens retained the titles over The Usos and the #WWEDraft started off really nicely tonight, the brands are shaping up well.Look forward to #WWERaw on Monday for the second part of the Draft!

(SmackDown का एक बहुत अच्छा एपिसोड देखने को मिला। एलए नाइट फैंस के बीच काफी ओवर हैं। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने द उसोज़ के खिलाफ टाइटल्स को रिटेन किया और WWE Draft की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। ब्रांड्स बढ़िया तरह से तैयार हो रहे हैं। मैं Raw में Draft के दूसरे पार्ट के लिए उत्साहित हूँ।)

@WWE Amazing ending #SmackDown good thing sami zayn and kevin owens retain tag champships

(SmackDown का अंत शानदार रहा। अच्छी चीज़ यह रही कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने अपने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया।)

Overall, #SmackDown was pretty good tonight. The Draft definitely benefited the blue brand more than RAW, at least for now, and thank GOD that Owens and Zayn retained the Tag Titles. Look forward to see where the story goes next for them and The Bloodline, as well as the draft.

(कुल मिलाकर, SmackDown का एपिसोड बहुत बढ़िया था। Draft से Raw के मुकाबले ब्लू ब्रांड को ज्यादा फायदा हुआ। अभी के लिए तो ऐसा ही लग रहा है और भगवान का शुक्र है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूँ कि उनके और द ब्लडलाइन के लिए यह Draft और स्टोरीलाइन किस ओर जाती है।)

Aye these #NXT call ups are 🔥#SmackDown

(यह NXT कॉलअप्स धमाकेदार हैं।)

Life changing moment for the #NXT stars getting drafted to Raw and Smackdown Congratulations!!! #SmackDown

(NXT स्टार्स के लिए Raw और SmackDown पर ड्राफ्ट होना जीवन बदलने वाले पल जैसा है। बधाई हो।)

@indi_hartwell was the best draft pick of the night #SmackDown

(इंडी हार्टवेल Draft की सबसे अच्छी पिक थीं।)

Congratulations to NXT Women’s Champion @indi_hartwell. We will see you on Monday Night Raw. #SmackDown #WWEDraft #IndiHartwell https://t.co/6qtNKYtmGS

(NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेल को बधाई। हम आपसे Raw में मिलेंगे।)

I’m happy for Alba Fyre and Isla Dawn though after seeing them come all the way from NXT UK #WWEDraft #SmackDown

(NXT UK से यहां तक आने के सफर के लिए मैं एल्बा फायर और आईला डौन के लिए खुश हूँ।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment