स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने शो की शुरुआत सही तरीके से की थी। इसके बावजूद अंत थोड़ा निराशाजनक रहा। यूनिवर्सल चैंपियन इस हफ्ते सिर्फ बैकस्टेज दिखाई दिए थे। इसके अलावा SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप मैचों का भी आयोजन किया गया था।द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच मैच देखने को मिला। इसके अलावा बियांका ब्लेयर का सामना कार्मेला से देखने को मिला। इसके अलावा किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी आगे बढ़ाई गई। केविन ओवेंस और अपोलो क्रूज के मैच का आयोजन किया था। मेन इवेंट में टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच बुक किया गया था। हर एक फैन की SmackDown को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। इसलिए आइए प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Even though they didn’t win their respective matches I’m just glad @CarmellaWWE @YaOnlyLivvOnce and @RubyRiottWWE were on #SmackDown tonight. Hey @WWE let’s make this more consistent please🙏— Abdi Sharrif (@abdi1982shasee) May 29, 2021(भले ही उन्होंने अपने मैच नहीं जीते लेकिन मैं खुश हूँ कि कार्मेला, लिव मॉर्गन और रूबी रायट को SmackDown में मौका मिला। WWE उन्हें लगातार उपयोग कीजिए।)What a show. #SmackDown was highly entertaining.— HRH (@ForeverKing_law) May 29, 2021(क्या शानदार शो था। SmackDown का एपिसोड काफी मनोरजंक था।)Ends a really good #Smackdown with solid matches all around with @AngeloDawkins & @MontezFordWWE VS @WWEUsos being the best match of the show & 2 incredible matches on #205Live in #AsherHale (@Antnyhenry) VS @TonyNese & @AriSterlingWWE VS @AriyaDaivariWWE #DBWL— Darren Bongiovanni (@hbkid718) May 29, 2021(SmackDown का एपिसोड जबरदस्त मैचों से भरा हुआ था। इस दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द उसोज़ के बीच शो का सबसे खास मैच देखने को मिला।)I know Michael Cole is too veteran to be messing up Bianca’s name like that #Smackdown— Michael Beezy (@getlikeme1823) May 29, 2021(मुझे पता है कि माइकल कोल काफी बड़े दिग्गज माने जाते हैं लेकिन बियांका के नाम के साथ गलती करना सही नहीं है।)ये भी पढ़ें:- SummerSlam के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिप?Best part of #Smackdown is @rickboogswwe!! Keep this man on @WWE TV @VinceMcMahon!!— Tara (@lucretia17) May 29, 2021(SmackDown की सबसे अच्छी चीज़ रिक बुग्स है। उन्हें WWE के टेलीविजन पर रखें।)The best part of #SmackDown https://t.co/2W4hrstzxF— Dave Pierson (@TheMilfot8) May 29, 2021(ये SmackDown का सबसे अच्छा हिस्सा रहा।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दी अपने भाई को चेतावनी, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालMan #AEWDynamite is wayyyyy better than #smackdown #AEW #WWE— Islam (@OneNationUnite) May 29, 2021(AEW डायनामाइट असल में SmackDown से काफी बेहतर है।)The first 45 minutes of #SmackDown has been better than the first 30 minutes of #AEWDynamite pic.twitter.com/GFo6T1BLgC— 𝐃𝐲𝐥𝐚𝐧 𝐌𝐚𝐭𝐭𝐡𝐞𝐰𝐬 (@DylanMatthews91) May 29, 2021(SmackDown के शुरुआती 45 मिनट असल में AEW डायनामाइट के शुरुआती 30 मिनट से बेहतर रहे।)Been so long and it felt so good to see the @WWEUsos back in action together again #SmackDown https://t.co/hTO9ve0yUn— Matt Ryan/Ozzy Dead (@MatthewRyan15) May 29, 2021(उन्हें काफी समय हो गया। द उसोज़ की एक्शन में फिर वापसी हुई और ये देखकर अच्छा लगा।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!