WWE SmackDown में Brock Lesnar की अपीयरेंस और शानदार मेन इवेंट को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली हैं
WWE SmackDown में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली हैं

Brock Lesnar: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास था। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के पहले अपने आखिरी शो को रोचक बनाने का पूरा प्रयास किया। WWE ने शानदार मैच बुक किए और कई सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने आकर तबाही मचाई।

यह एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया और लोगों ने इसकी तारीफ की। प्रशंसक अब Royal Rumble के लिए उत्साहित हैं। ब्रॉक लैसनर के शो में नज़र आने को लेकर भी प्रतिक्रियाएं सामने आई। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown में Brock Lesnar की अपीयरेंस और अन्य चीज़ों को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Overall: #SmackDown was a good show, but this was more about the Royal Rumble final push than anything else. Some weak spots with the strongest spot going to The Bloodline story and Sami Zayn. Overall score: 6/10

(SmackDown का एपिसोड कुल मिलाकर अच्छा था लेकिन Royal Rumble को आखिरी बार पुश करने पर अन्य चीज़ों के मुकाबले ज्यादा ध्यान दिया गया। कई सारे कमजोर स्पॉट देखने को मिले और द ब्लडलाइन और सैमी ज़ेन की स्टोरीलाइन का एंगल शानदार रहा। कुल स्कोर 10 में से 6 रहेगा।)

Very good edition of #SmackDown. I’m ready for the #RoyalRumble tomorrow night! 🔥🔥

(SmackDown का यह एडिशन बहुत अच्छा था। मैं कल Royal Rumble के लिए तैयार हूँ।)

That was a good #SmackDown Tomorrow night, #RoyalRumble

(यह SmackDown का अच्छा शो था। कल Royal Rumble 2023 आयोजित होगा।)

Sami tried to interfere, and it backfired. The Usos got kicked out and Sami didn't help Solo. Not a good nignt for The Bloodline. #SmackDown

(सैमी ज़ेन ने इंटरफेयर करने की कोशिश की और यह उनके ही खिलाफ चला गया। द उसोज़ को बिल्डिंग के बाहर किया गया और सैमी ज़ेन, सोलो की मदद नहीं कर पाए। यह द ब्लडलाइन के लिए अच्छी नाईट रही।)

A very good SmackDown where they really built up the Royal Rumble. Some good matches, storylines advancing and even some big names showed up. #SmackDown

(यह SmackDown का बहुत अच्छा शो था जहां Royal Rumble को सही मायने में बिल्डअप किया। कई अच्छे मैच देखने को मिले, स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी और बड़े नाम भी नज़र आए।)

Solo Sikoa vs Kevin Owens was a good match #SmackDown

(सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस मैच अच्छा था।)

#SmackDown is really good tonight. Glad I decided to watch.

(SmackDown का एपिसोड आज काफी अच्छा रहा। खुश हूँ कि मैंने शो देखने का निर्णय लिया।)

#BrockLesnar destroying Bobby Lashley on #SmackDown 💪💪💪Brock Lesnar is ready for #RoyalRumble 🔥🔥🔥 https://t.co/9qY25PNZis

(ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले को तबाह कर दिया। लैसनर Royal Rumble 2023 के लिए तैयार हैं।)

Bobby lashley AND brock lesnar is the rumble?? Yeah this gonna be good #SmackDown

(बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर Royal Rumble मैच में होने वाले हैं? यह काफी शानदार रहेगा।)

That was a good match between Imperium and Legado #Smackdown

(इम्पीरियम और लिगाडो डेल फैंटासमा का मैच अच्छा था।)

Imperium with the win.Really good match #SmackDown

(इम्पीरियम की जीत हुई। काफी अच्छा मैच देखने को मिला।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment