WWE SmackDown में Roman Reigns के सैगमेंट और दिग्गज की शानदार जीत को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल, आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड शानदार रहा
WWE SmackDown का एपिसोड शानदार रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा था। फैंस को यह एपिसोड काफी पसंद आया। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मेन इवेंट सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच, डैमेज कंट्रोल (Damage Control) की हार, कैमरन ग्राइम्स (Cameron Grimes), एलए नाइट (LA Knight) और एजे स्टाइल्स (Aj Styles) की अपने-अपने मैचों में जीत को लेकर भी प्रतिक्रियाएं सामने आई। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

A cinematic ending to #SmackDown 👏🏽 The Bloodline just continues to deliver! https://t.co/XPV8OozpGv

(SmackDown का अंत सिनेमेटिक अंदाज में हुआ। द ब्लडलाइन लगातार प्रभावित करने में सफल हो रहा है।)

Man this bloodline storyline is heating back up again 🔥🔥 #smackdown

(ब्लडलाइन की यह स्टोरीलाइन फिर से शानदार बन रही है।)

Jimmy wanted to walk away with the titles but Jey handed them to Roman The cracks to downfall of the bloodline are getting tease really That segment was amazing   #Smackdown https://t.co/FJ2OASeSgv

(जिमी उसो टैग टीम टाइटल्स के साथ बैकस्टेज जाना चाहते थे लेकिन जे ने इन्हें रोमन रेंस को दे दिया। द ब्लडलाइन के बीच सही मायने में दरार देखने को मिल रही है। यह सैगमेंट शानदार था।)

Austin Theory and Sheamus put on a banger of the match with the time they were given. With more time, no telling what they could do. #Smackdown

(ऑस्टिन थ्योरी और शेमस को जो समय दिया गया, उसमें उन्होंने धमाकेदार मैच दिया। अगर उन्हें ज्यादा समय दिया जाता, तो हम बता नहीं सकते कि वो क्या कर सकते थे।)

Sheamus vs Theory was good. They should run it back at MITB and give them more time.#SmackDown

(शेमस vs ऑस्टिन थ्योरी मैच अच्छा था। उन्हें इस मुकाबले को Money in the Bank में भी बुक करना चाहिए और थोड़ा ज्यादा समय देना चाहिए।)

The cracks inside #TheBloodline are so obvious, waiting to see how it unravels. #SmackDown

(द ब्लडलाइन में दरार साफ तौर पर नज़र आ रही है लेकिन मैं यह देखने का इंतजार कर रहा हूँ कि किस तरह से यह चीज़ें सामने आती हैं।)

The Bloodline is the best wrestling faction/storyline I’ve ever seen. Straight up #smackdown

(द ब्लडलाइन मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छा रेसलिंग फैक्शन है और उनकी स्टोरीलाइन भी सर्वश्रेष्ठ है। यह सीधी बात है।)

Another L for Damage Ctrl. The Breakup is slowly getting closer.#SmackDown

(डैमेज कंट्रोल की एक और हार देखने को मिली। इस टीम का ब्रेकअप धीरे-धीरे करीब आते जा रहा है।)

Quite happy that WWE are using Cameron Grimes the right way. He beats Ashante Adonis. #SmackDown

(मैं काफी खुश हूँ कि WWE कैमरन ग्राइम्स को सही तरह से उपयोग कर रहा है। उन्होंने अशांटे एडोनिस को हराया।)

LA Knight feuding with the Street Profits should be fun #SmackDown

(एलए नाइट की स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ दुश्मनी काफी मजेदार रह सकती है।)

L A Knight just gets better and better #SmackDown

(एलए नाइट बेहतर होते जा रहे हैं।)

I know Karrion Kross lost but that was a damn good TV match with AJ Styles #SmackDown

(मुझे पता है कि कैरियन क्रॉस की हार हुई लेकिन हमें उनका एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक अच्छा टीवी मैच देखने को मिला।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment