WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने अपने इस एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। एपिसोड में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले और इसी वजह से एपिसोड देखने लायक बन पाया। इस एपिसोड की शुरुआत में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) ने टीम बनाकर शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और शॉट्जी (Shotzi) के खिलाफ मैच लड़ा।वाइकिंग रेडर्स का जिंदर महल और शैंकी से मैच हुआ। इसके अलावा हैप्पी टॉक सैगमेंट देखने को मिला जिसमें ड्रू मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर की भी SmackDown में एंट्री हुई। सिजेरो की एक सिंगल्स मैच में रिज हॉलैंड ने बुरी हालत की। WWE ने नेओमी और सोन्या डेविल की दुश्मनी को भी आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। द उसोज़ और न्यू डे के बीच टैग टीम मैच हुआ।बाद में रोमन रेंस का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां पॉल हेमन को स्पेशल काउंसिल के पद से हटाया और उनपर हमला भी किया। बाद में ब्रॉक लैसनर ने आकर द उसोज़ और रोमन पर हमला किया। यह चीज़ SmackDown में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। हर कोई इसी चीज़ को लेकर बात कर रहा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंVaibhav Patil@Vaibhav12354SmackDown Main Event Was Awesome #SmackDown9:04 AM · Dec 18, 202111SmackDown Main Event Was Awesome #SmackDown(SmackDown का मेन इवेंट शानदार था।)IWN@IngramWrestlingBoy was it Great To see Roman Reigns Back On Television My Answer to that Question is Yes. #Smackdown9:03 AM · Dec 18, 2021Boy was it Great To see Roman Reigns Back On Television My Answer to that Question is Yes. #Smackdown(क्या रोमन रेंस को टेलीविजन पर वापसी करते हुए देखना बढ़िया रहा? इस सवाल के लिए मेरा जवाब 'हां' है।)سعود@Sau7d_777The end of an eraSo Sad 💔😮‍💨#SmackDown9:01 AM · Dec 18, 202171The end of an eraSo Sad 💔😮‍💨#SmackDown https://t.co/UFPfQZza3o(एक एरा का अंत हुआ। इस वजह से काफी निराश हूँ।)HEAD OF THE TABLE/D👇🏻M👇🏻D👇🏻 VINI JR❤️⚡@IvanMaroto07What an AWESOME end to #SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWERomanReigns9:00 AM · Dec 18, 20211What an AWESOME end to #SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWERomanReigns(SmackDown का अंत काफी शानदार तरीके से हुआ।)Michael!@MichSciFiYTWow. Did not expect Chicago, the home of CM Punk. Give Roman Reigns such a loud pop!Respect.#SmackDown8:59 AM · Dec 18, 2021Wow. Did not expect Chicago, the home of CM Punk. Give Roman Reigns such a loud pop!Respect.#SmackDown(मैंने उम्मीद नहीं कि थी कि सीएम पंक के होमटाउन शिकागो में रोमन रेंस को इतना अच्छा पॉप मिलेगा।)☝️👑@TribalKING_What a feud it has been 🔥 #SmackDown8:58 AM · Dec 18, 2021112What a feud it has been 🔥 #SmackDown https://t.co/XVABaudVgq(यह दुश्मनी काफी धमाकेदार रही है।)$Million$dolla$Man$@oldz197688@TonyKhan @trentylocks #SmackDown still #1 trending8:55 AM · Dec 18, 20211@TonyKhan @trentylocks #SmackDown still #1 trending(SmackDown अभी भी पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है।)Heel Wrestling 👀 Follow YOU@SachinLyngdohXAfter 476 days, Roman Reigns has fired Paul Heyman On #SmackDown 😢😢😢8:54 AM · Dec 18, 202142After 476 days, Roman Reigns has fired Paul Heyman On #SmackDown 😢😢😢 https://t.co/syphIuvMrv(476 दिनों बाद रोमन रेंस ने SmackDown में पॉल हेमन को फायर किया।)Getting Over: Wrestling Podcast@GettingOverCastA+ sign placement by this fan. #SmackDown8:52 AM · Dec 18, 202121A+ sign placement by this fan. #SmackDown https://t.co/PZdt25m5aV(इस प्रशंसक ने शानदार तरीके से साइनबोर्ड को प्लेस किया।)