WWE SmackDown का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। WWE ने कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स तय किए। शो की शुरुआत बढ़िया तरीके से हुई और इसका अंत रोचक साबित हुआ। मैचों की क्वालिटी काफी अच्छी रही और सैगमेंट्स भी देखने लायक रहे। पिछले हफ्ते के मुकाबले स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड सही मायने में काफी बेहतर रहा।
SmackDown के इस एपिसोड को लेकर हर एक फैन की प्रतिक्रियाएं अलग रही। ज्यादातर लोग रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के अंतिम सैगमेंट को लेकर चर्चा कर रहे थे। पहले Fox के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के मैच का ऐलान हो गया था लेकिन अब उन्होंने ट्वीट हटा दिया है। यह बात तो लगभग तय है कि रेंस और रॉलिंस के बीच मैच जरूर होगा। इसके अलावा कुछ प्रशंसकों ने पूरे एपिसोड की तारीफ की। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।
WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मैं Royal Rumble में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के लिए तैयार हूँ।)
(देखकर लग रहा है कि Royal Rumble में रोमन रेंस के विरोधी सैथ रॉलिंस रहने वाले हैं। मैं इस मुकाबले का इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि यह अविश्वसनीय रहेगा और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी, यह इसे और बेहतर बना देता है।)
(कुल मिलाकर मैंने SmackDown के एपिसोड का काफी आनंद लिया और यह बड़ी-बड़ी खबरों से भरा शो था। Impact Knockouts चैंपियन मिकी जेम्स विमेंस Royal Rumble में हिस्सा लेंगी। रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस Royal Rumble के लिए बुक हो गया है। आज का शो क्या जबरदस्त रहा। काफी बढ़िया एक्शन भी देखने को मिला।)
(थोड़ा समय लगा लेकिन आखिर हमें सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस देखने को मिल रहा है।)
(मुझे सपना आया था कि बैला ट्विन्स इस साल Royal Rumble में नजर आने वाली हैं और WWE को मेरा सपना सच करने के लिए धन्यवाद। मैं इंतजार नहीं कर सकता।)
(उनके बीच काफी लंबा इतिहास रहा है। मैं अब Royal Rumble के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हूँ।)
(रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले, Royal Rumble शानदार रहने वाला है।)