WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा रहा। इस एपिसोड में WWE ने कुछ बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया और इसी वजह एपिसोड बढ़िया रहा। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड शानदार था और अगर रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो का हिस्सा रहते तो फैंस ज्यादा खुश दिखाई देते। इस एपिसोड की शुरुआत द उसोज़ (The Usos) के सैगमेंट के साथ हुई।बाद में रोंडा राउजी और रेचल रॉड्रिगेज ने टैग टीम मैच लड़ा। साथ ही वीर महान और शैंकी के बीच अनबन देखने को मिली। केविन ओवेंस के खास शो में सैमी जेन को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। इसके अलावा गंथर और रिकोशे के बीच भविष्य के लिए दुश्मनी टीज़ हुई। मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर का रिटर्न हुआ।उन्होंने आकर न्यू के साथ टीम में काम किया और बड़ी जीत दर्ज की। इस एपिसोड में रोमन रेंस की गैरमौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था। कई लोगों ने अन्य रेसलर्स पर भी प्रतिक्रिया दी और लगभग सभी को एपिसोड अच्छा लगा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंWrestleview.com@wrestleviewA good SmackDown and one that did not include Roman Reigns. It felt like they ended the brands with Riddle and Kevin Owens there too. No build up to Hell in a Cell but still a show worth watching. #SmackDown2A good SmackDown and one that did not include Roman Reigns. It felt like they ended the brands with Riddle and Kevin Owens there too. No build up to Hell in a Cell but still a show worth watching. #SmackDown(SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा और वो भी रोमन रेंस को शामिल किए बिना। ऐसा लगा कि उन्होंने रिडल और केविन ओवेंस को बुलाकर ब्रांड स्प्लिट का अंत कर दिया। Hell in a Cell के लिए कोई भी बिल्डअप देखने को नहीं मिला लेकिन फिर भी शो देखने लायक रहा।)Sherlene Witt (Roman Reigns 634+53)@wittsh5561I'm missing my Big UCE🤞🤞🤞#RomanReigns #SmackDown1I'm missing my Big UCE🤞🤞🤞#RomanReigns #SmackDown https://t.co/UlSUbTn4V7(मैं अपने बड़े उस (रोमन रेंस) को मिस कर रही हूँ।)MAGALI REZA@MagaliRezaNO ROMAN REIGNS AND NO SASHA BANKS #SmackDown2NO ROMAN REIGNS AND NO SASHA BANKS #SmackDown https://t.co/5rb4ylB3wz(SmackDown में रोमन रेंस और साशा बैंक्स दोनों नहीं थे।)- Fanpage (-_•) -@johnnyG_winsMy favorite part of #SmackDown was definitely seeing my homie @RaquelWWE in action.. in two matches tonight 🤌1My favorite part of #SmackDown was definitely seeing my homie @RaquelWWE in action.. in two matches tonight 😘🤌(SmackDown में मेरी सबसे पसंदीदा चीज़ रेचल रॉड्रिगेज को दो मैच लड़ते हुए देखना रही।)- Fanpage (-_•) -@johnnyG_winsit was heartwarming to see @DMcIntyreWWE back. #SmackDown32it was heartwarming to see @DMcIntyreWWE back. #SmackDown(ड्रू मैकइंटायर को वापस SmackDown में देखना दिल खुश करने वाली चीज़ थी।)Joseph@JosephNewb#SmackDown that was a funny moment with @WWE_Aliyah locking @ShotziWWE in the locker room#SmackDown that was a funny moment with @WWE_Aliyah locking @ShotziWWE in the locker room(आलिया का शॉट्जी को लॉकर रूम में बंद करना SmackDown का सबसे मजेदार पल था।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।