इस हफ्ते Smackdown की व्यूअरशिप में आई भारी गिरावट से WWE को हुआ नुकसान

Enter caption

WWE स्मैकडाउन के लिए बुरी खबर सामने आई है। पिछला एपिसोड स्मैकडाउन का शानदार रहा था लेकिन इस हफ्ते कुछ खास नहीं रहा। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। इस हफ्ते की व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली है।

शोबजडेली के अनुसार इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.35 मिलियन रही। पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.445 मिलियन रही जबकि दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 2.255 रही। दूसरे घंटे में सीधे-सीधे 8.4 प्रतिशत की कमी देखने को मिली। पिछले हप्ते 2.617 मिलियन व्यूअरशिप थी। 10 प्रतिशत की कमी इस बार देखने को मिली है। सर्वाइवर सीरीज अब नजदीक है और उससे पहले ये बुरी खबर सामने आई है।

हालांकि इस शो में रोमांच की कमी नहीं थी। ओपनिंग सैगमेंट में बैरन कॉर्बिन ने रोमन रेंस पर निशाना साधा। वहीं NXT के सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड में फिर से दस्तक दी और अटैक किया।NXT की विमेंस सुपरस्टार्स भी इस बार स्मैकडाउन में नजर आईं। इसी दौरान एक अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में मिज टीवी का सैगमेंट हुआ जिसमें डेनियल ब्रायन थे। एक्शन की कमी थोड़ा इस शो में नजर आई।

ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स : 15 नवंबर, 2019

स्मैकडाउन के पिछले 8 एपिसोड की व्यूअरशिप:

8 नवंबर: 2.617 मिलियन

1 नवंबर: 2.520 मिलियन

25 अक्टूबर:888,000 व्यूवर्स( FS1 में प्रसारित)

18 अक्टूबर-2.418 मिलियन

11 अक्टूबर-2.899 मिलियन

4 अक्टूबर-3.869 मिलियन(स्मैक़डाउन प्रीमियर)

24 सितंबर-2.099 मिलियन

17 सितंबर- 2.064 मिलियन

सर्वाइवर सीरीज नजदीक आ रहा है। इसे लेकर बिल्डअप चल रहा है। और ऐसे में अगर व्यूअरशिप में कमी आती है तो फिर ये काफी चिंता का विषय होगा। सर्वाइवर सीरीज से पहले हमेशा व्यूअरशिप अच्छी रहती है क्योंकि ये पीपीवी सबसे बड़ा होता है। इसे लेकर इस समय तैयारियां जबरदस्त चल रही है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now