WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा था। अंतिम सैगमेंट शानदार रहा और इससे व्यूअरशिप को भी फायदा हुआ। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप 2.213 मिलियन रही। 10 सितंबर के बाद से पहली बार ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप बेस्ट रही। 10 सितंबर को Super SmackDown एपिसोड की व्यूअरशिप 2.217 मिलियन रही थी।
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने मचाया बवाल
पिछले हफ्ते SmackDown की व्यूअरशिप 2.172 मिलियन रही थी। इस हफ्ते 1.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.24 मिलियन रही थी। हालांकि दूसरे घंटे में बड़ा झटका लगा और 2.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। दूसरे घंटे में इस एपिसोड की व्यूअरशिप 2.186 मिलियन रही थी।
खैर SmackDown के एपिसोड से WWE को इस बार अच्छा फायदा हुआ। Raw और NXT की व्यूअरशिप काफी कम रही थी। SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। विमेंस डिवीजन ने काफी अच्छा काम किया। इस शो के अंतिम 10 मिनट काफी जबरदस्त रहे थे और सभी ने इसकी तारीफ की। रोमन रेंस ने पॉल हेमन के ऊपर अचानक अटैक कर दिया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने आकर द उसोज और रोमन रेंस की हालत खराब कर दी। रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी में अब नया मोड़ आ गया है। रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी टूट गई है। अब शायद लैसनर के साथ पॉल हेमन नजर आ सकते हैं।
WWE ने SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए भी कुछ बड़े ऐलान पहले से कर दिए। हालांकि ये SmackDown का एपिसोड पहले ही टेप कर लिया गया है। WWE को अब रेड ब्रांड और NXT की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कुछ करना होगा। रेड ब्रांड का एपिसोड तीन घंटे का होता है और व्यूअरशिप की हालत काफी खराब चल रही है। NXT का मोमेंटम भी पूरी तरह खत्म हो चुका है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप अच्छी रहती है। हर हफ्ते दो मिलियन का आंकड़ा ब्लू ब्रांड द्वारा पार किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड का एपिसोड शानदार रहेगा।