WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही खास था। ढाई घंटे का ये शो हुआ और कुछ बड़े सरप्राइज भी देखने को मिले। व्यूअरशिप को लेकर भी इस हफ्ते फायदा देखने को मिला। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.147 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.034 मिलियन रही। हालांकि ज्यादा बढ़ोत्तरी इस बार देखने को नहीं मिली।
WWE को ब्लू ब्रांड की वजह से हुआ फायदा
आपको बता दें इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड का प्रसारण FS1 से हुआ था। अगर फॉक्स से इसका प्रसारण होता तो शायद व्यूअरशिप में काफी उछाल देखने को मिलता। खैर पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार फायदा जरूर हुआ। ब्रॉक लैसनर की एंट्री भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुई। मेन इवेंट में रोमन रेंस और लैसनर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। लैसनर ने एक बार फिर रेंस और पॉल हेमन के बीच दरार डाल दी है।
शो में कुछ अच्छे मैच भी देखने को मिले। बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच जबरदस्त सिंगल मैच हुआ। 29 महीने बाद बैकी लिंच की पिन के जरिए हार हुईं। साशा बैंक्स ने ऐतिहासिक जीत इस शो में हासिल की। सोन्या डेविल भी एक्शन में इस बार नजर आईँ थी। ऐज और रॉलिंस ने भी काफी धमाल इस शो में मचाया। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो काफी शानदार रहा। WWE ने पहले से इस शो के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए थे। फिन बैलर ने सैमी जेन को हराकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
ब्लू ब्रांड का शो इस बार अच्छा रहा। FS1 की वजह से लगा था कि व्यूअरशिप दो मिलियन से नीचे रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शो में कई ऐसी चीजें हुई जो किसी को नहीं पता थी। अगर इस शो का प्रसारण फॉक्स से होता तो फिर व्यूअरशिप इस बार बहुत आगे रहती। ये बात WWE को भी पता था कि व्यूअरशिप कम ही रहेगी। अब WWE को अपने अगले शोज पर ध्यान देना होगा और व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ नया करना पड़ेगा।