"वो Extreme Rules में मेरा सम्मान करेंगी"- मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज को बड़े मैच से पहले दी चेतावनी

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर मौजूदा चैंपियन ने बात की
WWE दिग्गज को लेकर मौजूदा चैंपियन ने बात की

Liv Morgan and Ronda Rousey: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने हाल ही में ब्लू ब्रांड के ऑफ एयर जाने के बाद रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को संदेश दिया है। SmackDown के अंतिम एपिसोड में दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला था और यहां उन्हें रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स को भी आना पड़ा था।

शो के खत्म होने के बाद लिव मॉर्गन का WWE Digital Exclusive के साथ इंटरव्यू देखने को मिला। इस दौरान 28 साल की मौजूदा विमेंस चैंपियन ने बताया कि वो Extreme Rules 2022 इवेंट का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा,

"मैं इंतजार नहीं कर सकती हूँ। यह एक ऐसी चीज़ है, जिसके लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती हूँ। मैं Extreme Rules तक दिन गिन रही हूँ। मैंने सुना कि रोंडा राउजी ने क्या कहा और वो सही हैं। वो इस धरती पर सबसे खतरनाक महिला हैं और वो सोचने पर मजबूर हो गईं कि वो एक बैट के साथ क्या कर सकती हैं। मुझे भी इस चीज़ पर आश्चर्य हुआ और इसी कारण मैं उनके लिए एक बैट लेकर आईं और उन्होंने क्या किया? वो चल गईं। वो अभी भी मेरा सम्मान नहीं करती हैं। हालांकि, Extreme Rules में वो मेरा सम्मान करेंगी।"

लिव मॉर्गन ने दावा किया है कि वो WWE Extreme Rules में रोंडा राउजी की बुरी हालत करेंगी

पिछले हफ्ते SmackDown LowDown शो में भी लिव मॉर्गन ने इसी तरह की बात की थी। उन्होंने लेसी एवंस पर अपनी जीत को लेकर चर्चा की थी और बाद में रोंडा राउजी को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा,

"क्यों ना आप लेसी एवंस के पास जाएं और उनसे सवाल करें? हालांकि, आप ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि जब उन्हें पता चला कि मैं कितनी एक्सट्रीम हो सकती हूँ, तब वो मेडिकल फैसिलिटी में पहुंच गईं। रोंडा राउजी ने पिछले हफ्ते मुझे बता दिया था कि वो मेरा सम्मान नहीं करती हैं। हालांकि, आज मैंने यह तय किया कि लेसी एवंस आगे से मेरा सम्मान करेंगी और Extreme Rules में रोंडा राउजी भी ऐसा करेंगी।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment