WWE: WWE बिना किसी संदेह के दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी हैं, जहां काम करना रेसलर्स का ड्रीम होता है। स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में चैंपियनशिप जीतना टॉप ऑफिशियल्स का रेसलर्स के ऊपर भरोसे को दिखाता है। हाल ही में मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने स्वीकार किया था कि वह अपनी चैंपियनशिप छोड़ने को तैयार हैं।
बैडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट के नाम से मशहूर रोंडा राउजी ने अक्टूबर 2022 में हुए Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। ब्लू ब्रांड की टॉप चैंपियन होने के बावजूद रोंडा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए विमेंस टाइटल को छोड़ सकती है। उन्होंने कहा,
"बिल्कुल! मैं एक टैग टाइटल के साथ भी खुश रह सकती हूँ। मुझे सिंगल्स चैंपियनशिप की कोई जरूरत नहीं है। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाना ज्यादा मनोरंजक हो सकता है। मैं लंबे समय से सिंगल्स रन पर हूँ, लेकिन अब मैं इसे बदलना चाहती हूँ। दूसरी चीज जो लोग भूल जाते हैं कि मुझे रेसलिंग में केवल डेढ़ साल का ही अनुभव है।"
अगर कंपनी पूर्व UFC चैंपियन को टैग टीम टाइटल्स के लिए बुक करती है, तब निश्चित ही उनकी टैग टीम पार्टनर शेना बैज़लर होंगी। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि रोंडा राउजी कब विमेंस टैग टीम चैंपियन बनती हैं।
WWE Survivor Series में रोंडा राउजी के बोच मूव का शिकार हुई थीं शॉट्ज़ी
पिछले महीने Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी ने शॉट्ज़ी के खिलाफ सफलतापूर्वक अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस जबरदस्त मैच में शॉट्ज़ी को पूर्व UFC स्टार के कारण बोच मूव का सामना करना पड़ा था।
मैच के दौरान, रोंडा को अपनी प्रतिद्वंदी को रिंग के टॉप से पकड़कर DDT मूव लगाना था, लेकिन राउजी, शॉट्ज़ी को पकड़े रहने में नाकाम रहीं, जिसके कारण पूर्व NXT स्टार फ्लोर पर गिर गई थीं। हालांकि, शॉट्जी को कोई बड़ी चोट नहीं लगी। मैच के अंत में शेना बैज़लर की मदद से रोंडा जीत दर्ज करने में कामयाब रही थीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।