SmackDown World Cup: WWE में इन दिनों स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड कप बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुके थे, वहीं इस हफ्ते 2 अन्य सुपरस्टार्स ने भी अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।पहले रिकोशे और मुस्तफा अली का आमना-सामना हुआ, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स क्रमशः अमेरिका और पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस मैच में जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले, लेकिन अंत में रिकोशे जीत दर्ज करने में सफल रहे और मैच के बाद जाकर दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी दिखाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@PeteDunneYxB advances to the Semis! #SmackDown #WWE95.@PeteDunneYxB advances to the Semis! #SmackDown #WWE https://t.co/iGInQ1dNjdवहीं टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर और Roman Reigns के साथी सैमी ज़ेन का सामना बुच से हुआ, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स क्रमशः कनाडा और इंग्लैंड के प्रतिनिधि रहे। मैच में द ब्लडलाइन मेंबर्स ने ज़ेन को जीत दिलाने की कोशिश भी की, लेकिन अंत में इंग्लैंड के सुपरस्टार बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे।जानिए WWE SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में कौन से सुपरस्टार्स भिड़ेंगे?WWE@WWENEXT WEEK on #SmackDownBraun Strowman vs. @KingRicochet in the semifinals of the #SmackDownWorldCup!2132265NEXT WEEK on #SmackDownBraun Strowman vs. @KingRicochet in the semifinals of the #SmackDownWorldCup! https://t.co/UzVWTaLR5kपिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भारतीय रेसलर जिंदर महल को आसानी से हराते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के अंतिम 4 में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में सैंटोस इस्कोबार ने मेक्सिको की ओर से फाइट करते हुए जापानी सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा पर बड़ी जीत हासिल की थी।अब चारों सेमीफाइनलिस्ट्स के नाम सामने आ चुके हैं और इस हफ्ते SmackDown के बाद WWE ने दोनों सेमीफाइनल मैचों का ऐलान भी कर दिया है। एक तरफ द मॉन्स्टर अमंग मैन की भिड़ंत हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार रिकोशे से होगी, जिनका इस हफ्ते बैकस्टेज कन्फ्रंटेशन भी हुआ था। दूसरी ओर सैंटोस इस्कोबार का सामना इंग्लैंड के बुच से होगा।Xero News Live@xeronewsliveButch vs Santos Escobar, next week. #SmackDown twitter.com/WWE/status/159…WWE@WWEWho will @EscobarWWE be facing NEXT WEEK on #SmackDown? 🤔2188Who will @EscobarWWE be facing NEXT WEEK on #SmackDown? 🤔 https://t.co/f1mXpc0lqeButch vs Santos Escobar, next week. #SmackDown twitter.com/WWE/status/159…आपको याद दिला दें कि SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के विजेता को मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा। ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में स्ट्रोमैन ने द न्यू डे के साथ टीम बनाकर द इम्पीरियम पर जीत हासिल की थी। इस मैच के दौरान गुंथर, द मॉन्स्टर अमंग मैन से बचते हुए नजर आए, जो दर्शाता है कि स्ट्रोमैन वर्ल्ड कप जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।