AJ Styles Defeats Naomichi Marufuji: Pro Wrestling NOAH Destination 2024 में इस बार WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का जलवा देखने को मिला। जापान लौटने पर उनका सामना 44 साल के दिग्गज नाओमिची मारुफुजी से हुआ। दोनों के बीच अच्छा मैच रहा और अंत में स्टाइल्स ने जबरदस्त जीत हासिल की।
स्टाइल्स पहले New Japan Pro Wrestling के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर थे। कंपनी में अपने रन के दौरान उन्होंने IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और बुलेट क्लब के लीडर भी बने। उस समय उनके फैक्शन में कैमी ओमेगा, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़, टामा टोंगा और अन्य मुख्य नाम शामिल थे।
WWE में कदम रखने से पहले से ही रेसलिंग की दुनिया में स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम था। New Japan Pro Wrestling की वजह से उन्हें बहुत सफलता मिली। जापान लौटने पर एजे ने स्टाइल्स क्लैश से नाओमिची मारुफुजी को हराया। दोनों के बीच मुकाबले के दौरान कुछ शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले थे।
Clash at the Castle के बाद WWE में नज़र नहीं आए एजे स्टाइल्स
Clash at the Castle का आयोजन पिछले महीने 15 जून को हुआ था। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में स्टाइल्स और कोडी रोड्स के बीच रीमैच देखने को मिला। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच हुआ। मैच बहुत तगड़ा रहा और अंत में कोडी ने जीत हासिल की। बड़ी बात ये है कि इस इवेंट को एक महीना होने वाला है और तब से स्टाइल्स WWE रिंग में नज़र नहीं आए हैं। अचानक वो गायब हो गए और इसका कारण भी किसी को नहीं पता है।
कोडी रोड्स के खिलाफ मैच पाने के लिए स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड में रिटायरमेंट का नाटक भी किया था। एक वक्त लगा था कि वो सच में रिटायर हो रहे हैं लेकिन अंत में उन्होंने कोडी के ऊपर खतरनाक हमला कर सभी को चौंंका दिया था।
स्टाइल्स और जापानी दिग्गज नाओमिची मारुफुजी के बीच करीब 30 मिनट का मैच हुआ था। 8 साल बाद स्टाइल्स ने जापान में मैच लड़ा। आप कह सकते हैं कि लंबे समय बाद उनकी घर वापसी हुई। उन्होंने साल 2016 में WWE में आने से पहले दो साल NJPW में काम किया था। बड़ी बात ये है कि इस बार स्टाइल्स और नाओमिची ने मैच के बाद एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया।