"खुद को चैलेंज करो"- SmackDown में मैच से पहले WWE स्टार ने भरी हुंकार, दिखाई शानदार फिजिक

Ujjaval
WWE स्टार का SmackDown में होगा बड़ा मैच (Photo: WWE.com)
WWE स्टार का SmackDown में होगा बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Andrade Shows Amazing Physique: एंड्राडे (Anddrade) ने WWE में 9 महीनों पहले वापसी की थी और इसके बाद से वो इन-रिंग स्किल्स द्वारा बवाल मचा रहे हैं। अब WWE में तीन बार चैंपियन बन चुके एंड्राडे का अगला मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उन्होंने इसके पहले फैंस को अपनी जबरदस्त फिजिक दिखाकर हाइप कर दिया। एंड्राडे का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।

एंड्राडे ने AEW को पिछले साल अलविदा कहा था और इसके बाद वो दोबारा WWE में वापस आए थे। वो जून 2024 में WWE इतिहास के दूसरे Speed चैंपियन बनने में सफल हुए। अभी वो कार्मेलो हेज के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और उनका लक्ष्य एलए नाइट से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतना है। SmackDown के एपिसोड में कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच सीरीज का सातवां मैच होने वाला है और इसमें एलए नाइट स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।

अब तक एंड्राडे और कार्मेलो तीन-तीन जीत चुके हैं। एंड्राडे के पास अगला मैच जीतकर बड़ा कारनामा करने का मौका है। इसी वजह से वो ट्रेनिंग कर रहे हैं और इससे जुड़ी फुटेज उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसमें उनकी जबरदस्त फिजिक दिख रही है और साफ तौर पर नज़र आ रहा है कि वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर काम कर रहे हैं। इस पोस्ट द्वारा उन्होंने फैंस को मोटिवेट भी किया और हुंकार भरी। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"खुद को चैलेंज कीजिए।"

आप नीचे एंड्राडे की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE SmackDown में एंड्राडे के मैच के अलावा कार्ड कैसा है?

WWE SmackDown के अगले एपिसोड का आयोजन ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा। इस शो में Crown Jewel से पहले वाले शो को भी टेप किया जाएगा, जो 1 नवंबर 2024 (भारत में 2) को देखने को मिलेगा। एंड्राडे और एलए नाइट के मैच के अलावा कार्ड कुछ इस तरह का है:

  • रोमन रेंस की अपीयरेंस देखने को मिलने वाली है।
  • वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का फेस ऑफ होने वाला है।
  • DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स (विजेता को भविष्य में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टोंगा ब्रदर्स का सामना करने का मौका मिलेगा)

देखना होगा कि SmackDown का अगला एपिसोड कैसा होने वाला है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications