Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का बहुत बड़ा नाम हैं। उनके बारे में बारे में सभी जानते है। एक तरह से कहा जाए तो उन्हें निडर रेसलर कहा जाता है। मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने अब रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में लैसनर के साथ मैच को लकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर आया खास बयान
Wrestling Inc पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्टिन थ्योरी ने कहा,
क्या आप WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के साथ मेरे मैच के बारे में सोच रहे हैं? मैं उन्हें इसके लिए चुनौती देता हूं। मेरे और लैसनर के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच। एक हॉलीवुड की तरह ये मेरे लिए साउंड कर रहा है। हम दोनों के बीच नो DQ मैच होगा। लैसनर को हर तरह के हथियार की जरूरत होगी। ये एक तरह से शर्त होनी चाहिए।
थ्योरी के लिए पिछला साल शानदार रहा था। कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया था। कुछ बड़े मैचों का वो हिस्सा रहे। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ऑस्टिन ने अपनी चैंपियनशिप बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड की थी। एक समय लगा था कि वो चैंपियनशिप हार जाएंगे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने एंट्री कर ली। लैसनर ने पहले लैश्ले को एफ-5 लगाया। इसके बाद उन्होंने ऑस्टिन को एफ-5 लगाते हुए बॉबी के ऊपर फेंक दिया। रेफनी ने तीन काउंट किया और ऑस्टिन ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली।
फ्यूचर में लैसनर और ऑस्टिन के बीच सिंगल्स मुकाबला भी फैंस को देखने को मिल सकता है। अगर ये मैच हुआ तो इसका फायदा ऑस्टिन को पहुंचेगा। उन्हें लैसनर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अभी तक उनका चैंपियनशिप रन शानदार रहा हैं। कंपनी ने उनके लिए आगे भी बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। अपने काम से ऑस्टिन ने सभी को प्रभावित भी किया है। WrestleMania में वो ब्रॉक के साथ मैच लड़ना चाहते हैं और ये सपना आगे जाकर उनका जरूर पूरा होगा। कंपनी द्वारा किसी प्वाइंट पर बड़ा पुश उन्हें दिया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।