Braun Strowman Shares Worrisome Health Update: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) साल 2025 की शुरुआत में अभी तक हुए किसी भी शो में नज़र नहीं आए। इसके पीछे का कारण भी सामने आ गया है। शायद उनके बारे में जानकर फैंस को बहुत दुख होगा। स्ट्रोमैन एक गंभीर फ्लू की चपेट में आ गए हैं। उनके लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। WWE के मॉन्स्टर ने खुद इंंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डालकर अपनी स्थिति के बारे में बताया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के बड़े सुपरस्टार हैं। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वो नज़र नहीं आए थे तो फैंस की चिंता बढ़ गई थी। सभी के दिमाग में एक ही सवाल था कि अचानक वो कहां गायब हो गए। अब पता चल रहा है कि स्ट्रोमैन बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर नहीं लग रही है। स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डालकर बताया,
मैं देखूंगा कि जो पोस्ट करता हूं वो लोग देखेंगे या नहीं। 2025 की शुरुआत मेरे लिए बहुत ही खराब रही है। पहले दिन 102 बुखार के साथ मैं चार दिनों तक होटल के कमरे ही में रहा था। एक हफ्ते बाद में इस भयानक स्थिति से बाहर आया हूं। मेरी बॉडी का दर्द अब कम हो रहा है। आज पहला दिन है जब मैं घूमने और कुछ करने में सक्षम हुआ हूं। मेरा एक हफ्ते में 36 पाउंड वजन (लगभग 16 किलो) कम हो गया है। जब मैंने टेस्ट कराया तो पता चला कि ये एक खराब फ्लू था। मुझे Raw Netflix डेब्यू शो मिस करना पड़ा। थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन मैं मजबूती के साथ वापसी करूंगा।
क्या WWE Royal Rumble 2025 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का दिखेगा जलवा?
एक हफ्ते में 16 किलो वजन कम होना बहुत बड़ी बात है। ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन गंभीर स्थिति में जाने से बाल-बाल बच गए। अब फैंस की चिंता भी थोड़ा कम हो गई होगी क्योंकि स्ट्रोमैन ने अपडेट दे दिया है। Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। वहां होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़रें होंगी। देखना होगा कि स्ट्रोमैन तब तक फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर वो सही हो गए तो फिर रंबल मैच में बवाल मचा सकते हैं।