"मैं Roman Reigns को हराकर चैंपियन बनना चाहूंगा लेकिन इस समय मुझे इसकी जरूरत नहीं है"- WWE दिग्गज Brock Lesnar का बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की खास प्रतिक्रिया

Brock Lesnar: WWE में पिछले तीन साल से रोमन रेंस (Roman Reigns) जबरदस्त काम कर रहे हैं। 945 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। पिछले साल रोमन की ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ भी जबरदस्त राइवलरी रही थी। दोनों के बीच कुछ मुकाबले भी हुए। हालांकि लैसनर जीतने में नाकाम रहे। इस बार ब्रॉक ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि उन्हें किसी बड़े टाइटल की जरूरत नहीं है।

पिछले साल WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद रेंस WWE के नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए थे। ब्रॉक अभी तक कंपनी में 7 बार WWE चैंपियनशिप और 3 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। SummerSlam 2022 के बाद से वो टाइटल पिक्चर में नज़र नहीं आए।

ESPN MMA पर हाल ही में लैसनर ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने टाइटल मैच में हिस्सा लेने को लेकर कहा,

हम सभी चैंपियन बनना चाहते हैं। मुझे लगता है कि मेरे करियर के इस प्वाइंट पर टाइटल की जरूरत नहीं है। अगर चीजें सही से काम करेंगी तो मैं एक और अवसर इसके लिए चाहूंगा और जीतना चाहूंगा। आप सभी को पता है कि इस बिजनेस में कुछ भी हो सकता है।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर की पिछले साल बॉबी लैश्ले के साथ भी अच्छी राइवलरी रही थी। WrestleMania 39 में कुछ दिन पहले उन्होंने ओमोस के साथ सिंगल्स मुकाबला लड़ा था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। हालांकि इस मुकाबले से कोई भी खुश नज़र नहीं आया। फैंस जैसा चाहते थे वैसा कुछ देखने को नहीं मिला।

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर किया अटैक

खैर इस हफ्ते Raw में लैसनर ने बवाल मचा दिया था। उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे। मेन इवेंट में लैसनर और कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ से तय किया गया था। मैच शुरू होने से पहले ही लैसनर ने कोडी के ऊपर अटैक कर दिया। ब्रॉक ने रोड्स का बुरा हाल कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment