WWE स्टार के कारण नन्हे फैन के छलके आंसू, चैंपियन ने खास मोमेंट शेयर करके कराया चुप

Ujjaval
WWE के बड़े इवेंट की क्लिप आई सामने (Photo: WWE.com)
WWE के बड़े इवेंट की क्लिप आई सामने (Photo: WWE.com)

Jey Uso Stops Little Fan Crying: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं। उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और फैंस के सपोर्ट के कारण ही वो यह टाइटल जीतने में सफल हुए हैं। जे लगातार लाइव इवेंट में लड़ रहे हैं और इसी बीच उनका सामना ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) से हो रहा है। इससे जुड़ा एक खास पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

WWE का यूनाइटेड किंगडम में टूर चल रह रहा है और इसका अंत मेनचेस्टर में हुए हालिया इवेंट द्वारा हुआ। आपको बता दें कि इस शो में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। यहां पूर्व ब्लडलाइन सदस्य ने बवाल मचाते हुए बड़ी जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन की। हालांकि, इस मैच का मुख्य आकर्षण सिर्फ यह नहीं था। जे उसो मैच के दौरान एक दिल छू लेने वाले पल का हिस्सा बने थे।

मैच की शुरुआत से पहले जे ने कुछ फैंस के साथ खास मोमेंट शेयर किया। इसी बीच चैंपियन ने एक फैन को अपने Yeet ग्लासेज दिए। इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर ने अपना गुस्सा दिखाते हुए एक नन्हे फैन को सीट पर जाकर बैठने के लिए कहा। इसी वजह से उस फैन को रोना आ गया। जे उसो अपने प्रशंसक के आंसू छलकते हुए नहीं देख पाए। इसी वजह से उसो फैन को रिंग एप्रन पर लेकर आए। इसी बीच जे और उस फैन ने Yeet करते हुए ब्रॉन ब्रेकर को चिढ़ाने का प्रयास किया। इसी वजह से वो नन्हा फैन काफी खुश हो गया।

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा जे उसो का बड़ा मैच

WWE Raw के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में जे उसो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना ब्रॉन ब्रेकर से होगा। जे ने ब्रॉन को हराकर ही आईसी टाइटल जीता था। अब ब्रेकर को WWE टीवी पर अपना रीमैच मिलने वाला है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा था और यह भी बेहतरीन साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications