Bronson Reed Shared His Christmas Wish: WWE में पिछले कुछ महीनों में ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने शानदार काम किया। मॉन्स्टर के रूप में उन्होंने खूब तबाही मचाई। हालांकि, पिछले महीने Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में उनका पांव टूट गया था और इस वजह से उन्हें एक्शन से बाहर होना पड़ा। अब अगले साल WrestleMania के बाद ही उनकी वापसी संभव है। रीड सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। स्टार ने इस बार अगले साल के लिए अपनी क्रिसमस इच्छा लिस्ट साझा की। रीड ने हुंकार भरते हुए कह दिया है कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।
ब्लडलाइन WarGames मैच में नई ब्लडलाइन का हिस्सा ब्रॉन्सन रीड थे। मैच में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। मुकाबले के दौरान उन्होंने केज के ऊपर से रोमन रेंस को टेबल पर सुनामी मूव लगाया। हालांकि, उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। सीएम पंक ने सही मौके पर रेंस को टेबल से हटा दिया था। अपने मूव का शिकार खुद रीड हो गए थे। यहां तक तो ठीक था लेकिन बाद में पता चला कि उनका पांव टूट गया है। उनकी इंजरी इतनी तगड़ी है कि उन्हें लंबे समय तक एक्शन से बाहर रहना पड़ेगा।
X पर ब्रॉन्सन रीड ने सांता क्लॉज को एक लेटर लिखा। उन्होंने इसके जरिए अगले क्रिसमस से पहले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने खास तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा,
प्रिय सांता, मुझे पता है कि मैं शरारती लोगों की लिस्ट में हूं। सच कहूं तो ये चीज नहीं बदलेगी। लेकिन मैं आपका फेवरेट बैड बॉय हो सकता हूं। इस क्रिसमस पर मैं इंजरी के कारण बाहर हूं। मुझे पता है कि मैं अगले क्रिसमस के लिए क्या चाहता हूं। यदि आप इसे पूरा नहीं कर सकते तो मैं खुद ही ले लूंगा।
WWE द्वारा ब्रॉन्सन रीड को दिया जा सकता है बड़ा पुश
ब्रॉन्सन रीड ने अपने काम से ये बता दिया है कि उनमें बड़ा सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी तगड़ी राइवलरी रही थी। अगले साल वापसी के बाद उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। ट्रिपल एच द्वारा जरूर उनके लिए अच्छा प्लान बनाया जाएगा। रीड ने फिलहाल ये कह दिया है कि वापसी के बाद उनकी नज़रें टॉप चैंपियनशिप पर रहेंगी।