'धन्यवाद'- दिग्गज ने 23 साल के रेसलिंग करियर को कहा अलविदा, WWE के मॉन्स्टर का पिघला दिल

WWE
WWE सुपरस्टार का खास बयान (Photo: WWE.com)

Bronson Reed Sends Message Tyler Jacobs: WWE के खतरनाक मॉन्स्टर ब्रॉन्सन (Bronson Reed) रीड इस समय इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं। अगले साल WrestleMania से पहले उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। रीड इस समय अच्छा काम कर रहे थे लेकिन उन्हें बड़ा झटका लग गया। खैर ऑस्ट्रेलियन दिग्गज टायलर जेकब्स ने अपने 23 के रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया है। रीड ने उन्हें लेकर अब खास संदेश साझा किया है। आपको बता दें ब्रॉन्सन भी आस्ट्रेलिया के हैं।

Ad

30 नवंबर, 2024 को Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था। शो के मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ। रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम को हराया। सिकोआ की टीम में ब्रॉन्सन रीड भी शामिल थे। मैच के दौरान केज के ऊपर से रीड ने रोमन को सुनामी मूव लगाया था लेकिन ये दांव उनके ऊपर ही उल्टा पड़ गया। रेंस को टेबल से पंक ने सही मौके पर हटा दिया था। इस मूव के दौरान रीड का पांव टूट गया था। अब वो लंबे समय तक एक्शन में नज़र नहीं आएंगे। हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनकी सर्जरी हो गई है।

रीड सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं। उन्होंने टायलर जेकब्स के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जेकब्स ने बड़ा ऐलान किया तो ब्रॉन्सन का दिल पिघल गया। उन्होंने खास मैसेज देते हुए कहा,

जब मैं छोटा था तब टायलर जेकब्स का फैन था। मैंने जब रेसलिंग में डेब्यू किया था तब वो भी शो का हिस्सा थे। उन्होंने मेरा खास अंदाज में स्वागत किया था। वो उन पहले लोगों में से थे जिनसे मैंने पहली सलाह मांगी थी। हो सकता है कि उन्हें ये चीज याद ना हो लेकिन मुझे हमेशा याद रहेगी। आपका धन्यवाद।
Ad

ब्रॉन्सन रीड का WWE में जबरदस्त प्रदर्शन

ब्रॉन्सन रीड के लिए पिछले कुछ महीने WWE में शानदार रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही है। खतरनाक रेसलर के रूप में उभर कर रीड सामने आए हैं। उन्हें आगे जाकर कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिया जा सकता था लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं होगा। रीड सोशल मीडिया के जरिए कह चुके हैं कि वो और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications