Bronson Reed Sends Spoiler New Bloodline Win: WWE Survivor Series 2024 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 30, नवंबर को फैंस को बहुत बड़ा इवेंट देखने को मिलेगा। ब्लडलाइन WarGames मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम की टक्कर सोलो सिकोआ की टीम से होगी। फैंस इनके बीच होने वाले मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं। मुकाबले में कुछ ना कुछ बवाल जरूर होगा। खैर 150 किलो के जायंट रेसलर ब्रॉन्सन रीड ने अपनी तरफ से मैच का नतीजा लीक कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ी बात कहते हुए असली ब्लडलाइन की हार की भविष्यवाणी की है।
कुछ हफ्ते पहले नई ब्लडलाइन में ब्रॉन्सन रीड शामिल हुए। उन्होंने ब्लू ब्रांड में आकर रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया। इसके बाद सोलो सिकोआ की टीम मजूबत हो गई क्योंकि उनके पास पहले से जेकब फाटू भी मौजूद हैं। रोमन रेंस को अपनी टीम के लिए 5वां सदस्य नहीं मिल रहा था। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown के बाद चीजें बदल गई हैं। पॉल हेमन ने सीएम पंक की धमाकेदार अंदाज में वापसी कराई। बड़ी बात ये है कि ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन की टीम के 5वें सदस्य पंक होंगे। अब रोमन और पंक को साथ काम करते हुए फैंस देखेंगे। इस चीज के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
ब्रॉन्सन रीड ब्लडलाइन WarGames मैच में असली ब्लडलाइन की हालत खराब करने को पूरी तरह तैयार हैं। वैसे भी पिछले कुछ महीनों में उन्होंने धमाकेदार काम कर सभी को अपना दीवाना बना दिया। रीड ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए मुकाबले का स्पॉइलर दे दिया है। उन्होंने कह दिया है कि नई ब्लडलाइन की जीत होने वाली है। रीड के अनुसार,
मैं आभारी हूं कि हम WarGames मैच में असली ब्लडलाइन और सीएम पंक को हराने जा रहे हैं।
WWE Survivor Series 2024 में मचने वाला है बवाल
ब्लडलाइन WarGames मैच में काफी कुछ होने की उम्मीद जताई जा रही है। ये मुकाबला आसानी से खत्म होते हुए नहीं दिख रहा है। कंपनी ने कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज जरूर तैयार किया होगा। सीएम पंक और रोमन रेंस को साथ काम करते हुए देखने के लिए भी फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी।