29 साल का WWE रेसलर लगभग दो सालों में पहली बार NXT में मैच लड़ने के लिए हुआ तैयार, कंपनी ने किया बहुत बड़ा ऐलान

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Butch: WWE पेबैक (Payback) और नो मर्सी (No Mercy) के लिए तैयारी कर रहा है, और तीनों ब्रांडों के सुपरस्टार्स के बीच अपने-अपने प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए राइवलरी और मैच चल रहे हैं। कंपनी ने ऐलान किया कि द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच (Butch) कम्पीट करने के लिए NXT ब्रांड की ओर अग्रसर होंगे।

Ad

इस साल की शुरुआत में WWE दिग्गज शॉन माइकल्स हेरिटेज कप को NXT यूके से यूनाइटेड स्टेट्स के डेवलपमेंटल ब्रांड में लेकर आए। नोअम डार, नाथन फ्रेज़र और टाइलर बेट को पूर्व ब्लैक-एंड-गोल्ड ब्रांड पर हेरिटेज कप मैचों में लगातार दिखाया जाता है, और फैंस इस नए फॉर्मेट को पसंद कर रहे हैं।

WWE ने आगामी हेरिटेज कप टूर्नामेंट के लिए अधिक से अधिक प्रतिभागियों की घोषणा की, और इसमें लगभग दो सालों में पहली बार बुच की डेवलपमेंट ब्रांड में वापसी शामिल है।

Ad

मार्च 2022 में बुच (उर्फ पीट डन) का डेवलपमेंटल ब्रांड के लिए अपना आखिरी मैच था, जब उनका सामना कार्मेलो हेस से हुआ था। इसके कुछ हफ्ते बाद वह ब्लू ब्रांड में बुच के रूप में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स में शामिल हो गए।

2017 में टायलर बेट को हराने के बाद बुच दूसरे यूनाइटेड किंगडम चैंपियन बने। सालों तक बुच ने अपना अधिकांश समय यूनाइटेड किंगडम में पूर्व ब्लैक-एंड-गोल्ड ब्रांड पर बिताया। साल 2019 में, बुच यूएस में डेवलपमेंट ब्रांड के प्रमुख बन गए और उन्होंने मैट रिडल के साथ एक टीम बनाई। 2020 में BROserweights NXT टैग टीम चैंपियन बने।

हालांकि कोविड और यात्रा संबंधी मुद्दों के कारण बुच ने कम्पीट किए बिना ही टाइटल खो दिया। बाद में वह ब्रांड में लौट आए और मेन रोस्टर कॉल-अप प्राप्त करने से पहले उन्होंने कुछ साल बिताए।

youtube-cover
Ad

क्या बुच को WWE द्वारा आगे जाकर पुश दिया जाएगा?

साल 2022 में बुच WWE SmackDown में शेमस के द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ग्रुप में शामिल हो गए और तब से इसका हिस्सा हैं। SmackDown में इस हफ्ते बुच और रिज़ हॉलैंड का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ हुआ था। दोनों टैग टीम्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में स्ट्रीट प्रॉफिट्स की जीत हुई। बुच को शेमस के साथ काम करने से फायदा भी मिल रहा है। आगे जाकर उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications