WWE के मौजूदा चैंपियन को मिली धमकी, फेमस स्टार ने साधा निशाना, बादशाहत पर संकट के बादल?

Ujjaval
WWE के मौजूदा चैंपियन को मिली धमकी (Photo: WWE.com)
WWE के मौजूदा चैंपियन को मिली धमकी (Photo: WWE.com)

Carmelo Hayes Sends Warning LA Knight: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में एलए नाइट (LA Knight) एक जबरदस्त मैच का हिस्सा बने। उन्होंने एंड्राडे के खिलाफ अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दांव पर लगाई। मैच काफी अच्छा रहा लेकिन एंड्राडे हार गए और नाइट का टाइटल रन जारी रहा। अब मेगास्टार को पूर्व WWE NXT चैंपियन कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) ने चेतावनी दी है।

Ad

SmackDown LowDown के हालिया एडिशन में कार्मेलो हेज नज़र आए। इसी बीच उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट को धमकी दी। उन्होंने बताया कि नाइट ने भले ही एंड्राडे को हरा दिया हो लेकिन ऐसा उनके साथ नहीं हो पाएगा। उन्होंने मेगास्टार की बादशाहत खत्म करके अगला यूएस चैंपियन बनने का दावा किया। हेज ने कहा,

"एलए नाइट, आपने देखा कि आज एंड्राडे के साथ क्या हुआ। यह चीज़ कार्मेलो हेज के साथ नहीं होने वाली। आपने देखा कि मैंने एंड्राडे का क्या हाल किया। मैं आपका भी रिंग के अंदर ऐसा ही हाल करूंगा। मैं वहां यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के साथ खड़ा रहूंगा।"

आप नीचे यह पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में एलए नाइट की जीत के बाद क्या हुआ?

एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। अभी तक हुए 5 मैचों में से 3 में एंड्राडे ने कार्मेलो को हराया, वहीं दो में पूर्व AEW स्टार को हार का सामना करना पड़ा। एंड्राडे को बढ़त मिलने के कारण ही नाइट ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच दिया था। एंड्राडे चैंपियन बनने में सफल नहीं हुए और एलए नाइट को बड़ी जीत मिली। मैच के बाद मेगास्टार और एल इडोलो ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। बाद में बैकस्टेज एंड्राडे जा रहे थे, तभी कार्मेलो हेज ने उन्हें रोका।

हेज ने इसी बीच एंड्राडे की हार का मजाक बनाया। इसी वजह से एंड्राडे ने उनपर हमला किया और फिर ब्रॉल देखने को मिला। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका। अगले हफ्ते कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच फिर मैच होगा। अगर यहां हेज जीत दर्ज करते हैं, तो फिर वो नाइट को यूएस टाइटल दांव पर लगाने के लिए ललकार सकते हैं। अगर ऐसा होता है कि नाइट की बादशाहत पर संकट के बदल आ जाएंगे क्योंकि हेज काफी टैलेंटेड WWE स्टार हैं। वो उन्हें कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। फैंस यह मैच जरूर देखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications