"मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ"- WWE स्टार ने डाली सुंदर फोटो, फैन ने कमेंट करके की अनोखी डिमांड

Ujjaval
कोरा जेड ने फोटो डाली (Photo: WWE.com & Cora Jade Instagram)
कोरा जेड ने फोटो डाली (Photo: WWE.com & Cora Jade Instagram)

Fan Wants Cora Jade Girlfriend: WWE स्टार कोरा जेड (Cora Jade) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो NXT ब्रांड में काम करती हैं और पिछले कुछ समय से वो TNA में भी अपनी अपीयरेंस देते हुए नज़र आ रही हैं। कोरा जेड सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं और अब एक फैन ने उनसे अनोखी डिमांड कर दी है।

Ad

कोरा जेड ने इंस्टाग्राम पर अपनी चार खूबसूरत फोटो पोस्ट की। इसमें वो शानदार आउटफिट में नज़र आ रही हैं। जेड की इस फोटो पर फैंस ने कमेंट करके उनकी सुंदरता की तारीफ की।

आप नीचे कोरा जेड की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एक फैन ने कमेंट करके कोरा जेड से अनोखी डिमांड कर दी। उन्होंने जेड को उनकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा। यह मांग सुनकर आप भी एकदम हैरान हो गए होंगे। फैन ने कमेंट में लिखा,

"मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ।"

आप नीचे फैन के कमेंट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

कोरा जेड की फोटो पर WWE फैन का कमेंट (Photo: Cora Jade Instagram)
कोरा जेड की फोटो पर WWE फैन का कमेंट (Photo: Cora Jade Instagram)

बता दें कि कोरा जेड इस समय सिंगल नहीं हैं और ऐसे में फैन की डिमांड पूरी होना नामुमकिन है। जेड इस समय साथी WWE NXT स्टार विंसेंट विनी को डेट कर रही हैं।

Ad

WWE NXT स्टार कोरा जेड का जल्द होगा चैंपियनशिप मैच

कोरा जेड पिछले कुछ समय से TNA में अपीयरेंस देते हुए नज़र आ रही हैं। इसी बीच जेड ने माशा स्लैमोविच के खिलाफ भी मैच के संकेत दिए थे। इस हफ्ते TNA के एपिसोड द्वारा टाइटल मैच का ऐलान हो गया। कोरा जेड अब TNA Scarifice इवेंट में बड़ा मैच लड़ने वाली हैं। उनका सामना माशा से TNA नॉकआउट्स चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलने वाला है।

जेड ने जिस तरह का प्रदर्शन हाल ही में WWE NXT चैंपियनशिप मैच के दौरान किया था, लग रहा है कि उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। दूसरी ओर माशा स्लैमोविच हैं, जो काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और उन्होंने ही जॉर्डिन ग्रेस के तगड़े टाइटल रन का अंत किया था। इसी वजह से उन्हें हराना आसान नहीं होगा। यह चीजें बताती हैं कि TNA Sacrifice में होने वाला चैंपियनशिप मैच कड़ी टक्कर का रहेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications