Cora Jade vs Masha Slamovich: WWE के TNA के साथ डील की वजह से इन दोनों कंपनियों के रेसलर्स का एक-दूसरे के शोज में आना जाना लगा रहता है। फेमस WWE स्टार ने इस हफ्ते TNA Impact में जाकर मौजूदा चैंपियन पर हमला करते हुए रिंग में बवाल मचा दिया था। अब बड़े इवेंट के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार टाइटल मैच का ऐलान कर दिया गया है। यह WWE सुपरस्टार कोरा जेड (Cora Jade) हैं जिन्होंने TNA के बड़े चैंपियन के नाक में दम कर दिया है। बता दें, इस हफ्ते Impact के एपिसोड में TNA Knockouts वर्ल्ड चैंपियन माशा स्लैमोविच (Masha Slamovich) ने मिला मूरे को हराया था। हालांकि, माशा की जीत की खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई।
बता दें, मुकाबले के बाद स्लैमोविच की निगाहें टेसा ब्लैंचर्ड पर टिकी हुई थी। इसी बीच पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन कोरा जेड ने पीछे से आकर माशा स्लैमोविच पर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया। इस दौरान माशा अपना बचाव बिल्कुल नहीं कर पाईं और जेड ने उन्हें डीडीटी देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद कोरा जेड ने इशारे से स्लैमोविच का टाइटल जीतने का दावा किया। अब 14 मार्च को होने वाले TNA Sacrifice इवेंट के लिए कोरा जेड vs माशा स्लैमोविच के TNA Knockouts वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। अब यह देखना रोचक होगा कि कोरा इस मुकाबले में माशा को हराकर नई चैंपियन बनते हुए इतिहास रच पाती हैं या नहीं।
कोरा जेड TNA Sacrifice 2025 इवेंट में मैच लड़ने वाली एकमात्र WWE सुपरस्टार नहीं होंगी
कोरा जेड के पास TNA Sacrifice 2025 में अपना दबदबा स्थापित करने का मौका होगा। बता दें, कोरा इस पीपीवी में मैच लड़ने वाली एकमात्र WWE सुपरस्टार नहीं हैं। TNA Sacrifice में WWE के 3 और रेसलर्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस इवेंट में एक बड़ा सिक्स-मैन टैग टीम मुकाबला होने वाला है। इस मैच में NXT सुपरस्टार्स टायसन डूपोंट, टायरक इग्वे और वेस ली को TNA रेसलर्स एस ऑस्टिन और द रैसकल्ज (ट्रे मिगेल-जैकरी वेंट्ज) से भिड़ना है। इन दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद लग रही है और देखना रोचक होगा कि कौन सा ग्रुप जीत की बाजी मार पाता है।