WWE से चोट के कारण बाहर चल रहे 2 सुपरस्टार्स को लेकर अपडेट, जल्द रिंग में आकर मचाएंगे धमाल?

Ujjaval
WWE स्टार्स की चोट पर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE स्टार्स की चोट पर अपडेट (Photo: WWE.com)

Popular WWE Stars May Return Soon: WWE में इस समय कई सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं। अब Road to WrestleMania शुरू हो गया है और इसी वजह से कुछ स्टार्स आने वाले समय में वापस आ सकते हैं। अब चोट के कारण बाहर चल रहे दो फेमस रेसलर्स की WWE में वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। वो दोबारा रिंग में आकर अपने-अपने डिवीजन में धमाल मचा सकते हैं।

Ad

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट्स में टायलर बेट और डकोटा काई दोनों को लेकर अपडेट दिया। टायलर बेट चोट के कारण 220 दिनों से एक्शन से दूर हैं। अब रिपोर्ट के अनुसार उनकी फरवरी महीने में ही वापसी प्लान की जा रही है। बेट को लेकर मौजूदा प्लान यह है कि वो न्यू कैच रीपब्लिक का रीयूनियन करेंगे। वो और उनके साथी पीट डन आखिर दोबारा साथ नज़र आएंगे। बता दें कि पीट आखिरी बार 2 जुलाई 2024 को NXT में नज़र आए थे, जहां वो चोटिल हो गए थे।

डकोटा काई भी पिछले महीने चोटिल हो गई थीं। कंकशन के कारण उन्हें एक्शन से दूर होना पड़ा था और अब उनकी वापसी को लेकर भी सकारात्मक जानकारी सामने आई है। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डकोटा काई की एक्शन में जल्द वापसी होने वाली है। उनका रिटर्न फरवरी 2025 के अंत तक देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो डकोटा और टायलर दोनों ही फरवरी 2025 में रिटर्न करते हुए फैंस का दिल जीत सकते हैं।

Ad

WWE में पीट डन अभी पूरी तरह से दिशाहीन नज़र आ रहे हैं

पीट डन पिछले काफी महीनों से मिड कार्ड स्टोरीलाइन में नज़र आ रहे हैं। वो पहले आर-ट्रुथ के साथ दुश्मनी का हिस्सा थे और उन्होंने बीच-बीच में कुछ अच्छे मैच दिए। पीट का सबसे शानदार मुकाबला पेंटा के खिलाफ कुछ हफ्तों पहले आया था, जहां बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद उन्हें हार मिली थी। डन ने पिछले हफ्ते पेंटा को मैच के बाद कंफ्रंट करने का मन बनाया था लेकिन काइजर ने लूचाडोर स्टार को धराशाई कर दिया था। पीट जल्द ही पेंटा के साथ अपनी दुश्मनी खत्म कर सकते हैं और टायलर बेट के साथ जुड़कर दोबारा टैग टीम डिवीजन में धमाल कर सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications