Royal Rumble से पहले फैंस के लिए बड़ा झटका, WWE स्टार हुआ एक्शन से बाहर; जानें पूरा मामला

Ujjaval
WWE स्टार एक्शन से बाहर हो गए हैं (Photo: WWE.com)
WWE स्टार एक्शन से बाहर हो गए हैं (Photo: WWE.com)

Dakota Kai Out of Action: WWE स्टार डकोटा काई (Dakota Kai) को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के आयोजन में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं और इसके पहले डैमेज कंट्रोल मेंबर का चोटिल होना एक अच्छे संकेत नहीं हैं। वो इवेंट को मिस कर सकती हैं और यह उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक चीज होगी।

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें कंकशन हुआ है। इसी वजह से आने वाले इवेंट्स से उन्हें बाहर कर दिया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते Raw में डकोटा ने अपनी दोस्त इयो स्काई के साथ टीम बनाकर ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर को टैग टीम मैच में पराजित कर दिया था। इस मैच में ही उन्हें चोट आई थी। डकोटा तब तक रिंग से दूर रहने वाली हैं, जब तक वो कंपनी के कंकशन से जुड़े नियमों को पार नहीं कर लेती हैं। इसी वजह से यह बात जरूर कही जा सकती है कि डैमेज कंट्रोल मेंबर के WWE रिंग में वापस आने की कोई फिक्स तारीख नहीं है लेकिन वो आने वाले कुछ शोज़ जरूर मिस करेंगी।

डकोटा काई ने WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शानदार काम किया और वो फाइनल तक गईं लेकिन फिर लायरा वैल्किरिया ने उन्हें हरा दिया। इसी कारण उनका चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

विंस रूसो ने डकोटा काई की बुकिंग को लेकर WWE की आलोचना की

Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर थोड़े समय पहले ही पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने डकोटा काई की बुकिंग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि काई के इर्दगिर्द पूरी विमेंस आईसी टाइटल की कहानी बनाई गई और अंत में उन्हें ही हार मिली। उन्होंने कड़ी आलोचना करते हुए कहा,

"वो (डकोटा काई) फाइनल तक जगह बना लेती हैं और फिर उनकी हार हो जाती है। हमने उनकी पूरी एक स्टोरी देखी, जहां वो मौकों की तलाश में थीं और फिर उन्हें मौका मिल गया। वो फाइनल में गईं और वहां हार गईं। वो बैकस्टेज खुशी से आईं। मैं आपसे कह रहा हूं कि उनका मानसिक तौर पर दिमाग ऐसा नहीं रहना चाहिए था। उनका ध्यान मैच पर नहीं था और वो अलग दिख रही थीं। यह एक सिंपल चीज है।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications