"पैसा नहीं..."- WWE के 'सबसे बड़े हील' ने अपनी मां के ऊपर गंभीर आरोप लगाकर मचाई हलचल

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी गंभीर प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio Accuses His Mother: WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) जबरदस्त काम कर रहे हैं। साल 2022 में उन्होंने हील टर्न लिया था और इसके बाद वो छा गए। जजमेंट डे ग्रुप में आकर तो उनकी किस्मत ही बदल गई। हर गुजरते महीने में उन्होंने अपने हील कैरेक्टर में काफी सुधार किया है। डॉमिनिक ने अपने पिता रे मिस्टीरियो को परेशान करने और उन्हें ट्रोल करने में काफी सुर्खिंया बटोरीं हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां के ऊपर गंभीर आरोप लगाकर हलचल मचा दी है।

Ad

हाल ही में पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने अपनी मां और रे मिस्टीरियो की पत्नी के ऊपर शुरूआत में WWE में अपनी अपीयरेंस के लिए हासिल किए गए धन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। डॉमिनिक की मां का नाम एंंजी गुटिरेज हैं। वो कई बार रिंगसाइड में दिख चुकी हैं। डॉमिनिक आए दिन अपने माता-पिता के ऊपर आरोपों की झड़ी लगाते रहते हैं। इस बार तो उन्होंने बड़ी बात कह दी है।

No-Contest Wrestling पर बोलते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो ने साल 2005 में WWE में अपनी उपस्थिति के बारे में चर्चा की। कैरेक्टर में रहते हुए डॉम ने अपने माता-पिता पर निशाना साधा। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता कि शुरूआत में मिला पैसा कहां गया। डॉमिनिक ने इसके लिए अपनी मां को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता कि WWE अपीयरेंस पर पैसा मिला या नहीं। मुझे पूरा भरोसा है कि ये इलीगल है। ये बाल श्रम है। मुझे नहीं पता कि मेरा पैसा कहां गया। मुझे इसके बारे में अपनी मां से बात करने की जरूरत है। मैंने एक बाइक खरीदी तब मेरी मां ने कहा कि ये तुम्हारा पैसा है। मैंने बहुत काम किया लेकिन उसका पैसा मुझे मिला ही नहीं।

youtube-cover
Ad

WWE द्वारा डॉमिनिक मिस्टीरियो को दिया जा सकता है बड़ा पुश

डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय लिव मॉर्गन के साथ काम कर रहे हैं। WWE SummerSlam 2024 में डॉम ने रिया रिप्ली को धोखा दिया था। उन्हें आगे जाकर अब तगड़ा पुश दिया जा सकता है। Raw में वो कुछ शानदार मुकाबले फैंस को दे चुके हैं। ट्रिपल एच और उनकी टीम ने जरूर अच्छा प्लान उनके लिए बनाया होगा। उनका भविष्य WWE में बहुत अच्छा लग रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications