WWE के टॉप स्टार ने रचा इतिहास, WrestleMania के दौरान वायरल पोस्ट द्वारा बने थे चर्चा का विषय, जानें पूरा मामला

Ujjaval
ड्रू मैकइंटायर सेल्फी लेते हुए (Photo: WWE.com)
ड्रू मैकइंटायर सेल्फी लेते हुए (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Makes History: WWE WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को बड़ी जीत मिली। उन्होंने नाईट 2 में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का सामना एक सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच में किया था। इस मुकाबले में मैकइंटायर ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनका पलड़ा भारी रहा। हालांकि, मैच के दौरान यह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय नहीं था, बल्कि ड्रू मैकइंटायर की पोस्ट बहुत वायरल हुई।

Ad

पिछले साल की तरह की तरह इस बार भी WrestleMania में मैकइंटायर ने मैच के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। डेमियन जब रिंगसाइड पर धराशाई थे, तो मैकइंटायर ने फोटो क्लिक करके पोस्ट की और कैप्शन द्वारा बताया था कि वो काम करते हुए बोर हो रहे हैं। अब इस वायरल पोस्ट के साथ मैकइंटायर ने इतिहास रच दिया है और कुछ रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने एक अन्य X पोस्ट डालते हुए फैंस को इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा,

"आंकड़े कभी भी झूठ नहीं बोलते हैं और न ही ड्रू मैकइंटायर। यह पोस्ट पिछले 60 दिनों में X पर पहले घंटे में दूसरी सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली पोस्ट है। यह WrestleMania के पूरे कंटेंट को मिलाकर सबसे ज्यादा रिपोस्ट की जाने वाली पोस्ट है। इसके साथ यह WrestleMania के दौरान सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फोटो भी है।"

आप नीचे ड्रू मैकइंटायर की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE में ड्रू मैकइंटायर का अगला कदम क्या हो सकता है?

ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania 41 में बहुत बड़ी जीत मिली है और इसी के चलते अब उनके पास मोमेंटम आ गया है। वो इसका उपयोग करके वर्ल्ड टाइटल को निशाना बना सकते हैं। मैकइंटायर को हमेशा से ही ब्लडलाइन से दिक्कत रही है। अभी असली ब्लडलाइन के मेंबर जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं।

जे ने WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में मैकइंटायर को हराकर चौंका दिया था। स्कॉटिश स्टार को इस चीज का बदला लेना है। इसी वजह से वो जे उसो को निशाना बना सकते हैं। जे को अपने पहले विरोधी की तलाश होगी और यह मैकइंटायर हो सकते हैं। जे और ड्रू दोनों ही WWE WrestleMania में जीत के साथ आ रहे होंगे। इसी वजह से देखना दिलचस्प रहेगा कि चीजें किस दिशा में जाती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications