Ethan Page Shared Heartfelt Message: WWE NXT का लेटेस्ट एपिसोड अच्छा रहा। शो में कुछ तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। सभी स्टार्स और कंपनी ने इवेंट को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। ईथन पेज (Ethan Page) के लिए ये शो अच्छा नहीं रहा। टोनी डी'एंजेलो ने उनके खिलाफ अपनी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की। मुकाबला अच्छा रहा और अंत में टोनी को हार का सामना करना पड़ा। पेज चैंपियन बनने में नाकाम रहे। मैच के बाद निराश ईथन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनका दिल तार-तार हो गया है।
ईथन पेज को पिछले हफ्ते Men's Iron Survivor Challenge में भी दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। वो इस हार से उबर नहीं पाए थे कि दूसरा झटका लग गया। उन्होंने पहले बयान दिया था कि अगर वो टोनी डी'एंजेलो को नहीं हरा पाए तो फिर उनका करियर खत्म हो जाएगा। मैच के दौरान पेज पर आत्मसंदेह की भारी कमी दिखाई दी। मुकाबले के अंतिम पलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टोनी ने इसका फायदा उठाया और अपना फिनिशिंग मूव लगाकर शानदार अंदाज में टाइटल रिटेन किया।
बैकस्टेज इंटरव्यू में ईथन पेज ने कहा कि वो NXT ब्रांड के अन्य सुपरस्टार्स के बीच उतने अच्छे नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो हार के बाद काफी शर्मिंदा हैं। पेज के अनुसार,
मैं अहंकारी हूं लेकिन रियल में ऐसा नहीं है। मैं बिल्कुल भी अहंकारी नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हासिल करने के लिए अपना शत प्रतिशत दिया। मुझे नहीं पता कि अब NXT टाइटल में कैसे वापसी करूंगा। मैं तो अब खो चुका हूं। मैं बहुत शर्मिंदा हूं।
WWE NXT में ईथन पेज का अगला कदम क्या होगा?
ऐसा लगता है कि ईथन पेज ने अपना आत्मविश्वास खो दिया है। NXT में उनके फ्यूचर पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल ये भी है कि उनके लिए आगे क्या प्लान होगा। पेज खुद ही अपने लिए बुरा महसूस कर रहे हैं। NXT का आगामी एपिसोड काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। वहां पर पेज को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।