Grayson Waller: जॉन सीना (John Cena) आज एक प्रिय WWE सुपरस्टार हैं, लेकिन अतीत में निश्चित रूप से उनके कई आलोचक रहे हैं। हाल के दिनों में स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने सीना को लेकर कुछ निगेटिव टिप्पणियां की। लेकिन उन्होंने इस बार 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के प्रति सम्मान का स्तर भी व्यक्त किया है।इस साल Money in the Bank 2023 में वॉलर और सीना का आमना-सामना हुआ था। सीना ने इस शो में सरप्राइज एंट्री की थी। उनके सैगमेंट में वॉलर ने दखलअंदाजी की थी। अंत में सीना ने उन्हें अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया था। After The Bell पर बोलते हुए, ग्रेसन वॉलर ने इसे एक "surreal" मोमेंट बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं जिस शब्द का उपयोग करूंगा वह अवास्तविक है। जाहिर है, बड़े होते हुए एक रेसलिंग फैन होने के नाते, जॉन सीना, कई लोग कहते हैं, सर्वकालिक महान हैं, इसलिए उनके सामने होना अजीब बात है, खासकर O2 में। जब मैं जॉन के साथ वहां गया, मैंने इसे अपने लिए एक बहुत बड़े अवसर की तरह नहीं देखा, मुझे इससे पार पाना था, मैं कोई फैन नहीं हूं। इस वजह से मैंने ज्यादा सोचा नहीं। मुझे उनका ऑटोग्राफ नहीं चाहिए, मुझे उनका सामान नहीं चाहिए। जॉन से सीखने का मेरा तरीका उनके साथ बैकस्टेज बैठना और उन्हें चूमना नहीं है। जॉन से सीखने का मेरा तरीका उनके सामने रहना है और उनके खिलाफ जाना है। इसलिए जब मैं उनके साथ वहां गया, तो मैंने उन्हें हर दूसरे प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा। मैंने उन्हें एक नायक या उस जैसी किसी चीज के रूप में नहीं देखा, क्योंकि मुझे लगता है कि तभी आप काम कर पाते हैं।WWE Smackdown के एपिसोड में नज़र आएंगे John CenaSmackdown के इस हफ्ते के एपिसोड में भी फैंस को मजा आएगा। जॉन सीना की एंट्री होगी। वो ग्रेसन वॉलर के सैगमेंट में गेस्ट के रूप में आएंगे। यहां से आगे की स्टोरीलाइन भी शुरू हो सकती है। WWE Fastlane का आयोजन अगले महीने होगा। सीना और वॉलर का मुकाबला इस प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ये वॉलर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।