Gunther Reacts Backlash Match Announced: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के लिए हाल ही में एक बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। गुंथर (Gunther) का सामना Raw के कमेंटेटर पैट मैकेफी से होने वाला है। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, गुंथर को शायद इस मैच का विचार पसंद नहीं आया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुंथर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Backlash 2025 में पैट मैकेफी के साथ होने वाले मैच का पोस्टर डाला। इसी बीच उन्होंने स्कल इमोजी पोस्ट करके यह दर्शाने का प्रयास किया कि यह पैट मैकेफी के लिए खतरा हो सकता है। इसी बीच उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी डाला, जिसके द्वारा वो बताने का प्रयास कर रहे हैं कि मैकेफी का उन्हें चैलेंज करना बड़ी भूल हो सकती है।
आप नीचे गुंथर की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Backlash 2025 के लिए गुंथर vs पैट मैकेफी मैच कैसे ऑफिशियल हुआ?
WrestleMania 41 में गुंथर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में बादशाहत खत्म हुई। इसके बाद WWE Raw के एपिसोड में गुंथर ने आकर माइकल कोल को कंफ्रंट किया। वो कोल द्वारा बोली गई कुछ चीजों से बेहद निराश थे। उन्होंने माइकल और उन्हें रोकने आए पैट मैकेफी को धक्का भी दे दिया। गुंथर ने बाद में कोल को अपने सबमिशन स्लीपर होल्ड में लॉक किया।
पैट मैकेफी ने रिंग जनरल पर हमला करके माइकल को बचाया। अगले ही पल गुंथर ने पैट को स्लीपर होल्ड में फंसाया और उन्हें बहुत देर तक नहीं छोड़ा। इसी वजह से मैकेफी की हालत खराब हो गई। गुंथर को कमेंटेटर्स पर हाथ उठाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। Raw के हालिया एपिसोड में पैट मैकेफी ने गुंथर को धमकी दी।
पैट ने इसी बीच निक एल्डिस को बुलाया और गुंथर से सस्पेंशन हटाने की मांग की। वो रिंग जनरल की हालत बिगड़ना चाहते थे। एल्डिस ने इसी के चलते गुंथर और मैकफी के बीच WWE Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया। मैकेफी ने पहले भी रिंग में काम किया है लेकिन उन्हें बहुत समय हो गया है। देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा होगा।