Gunther Not Worried About Opponent: WWE Saturday Night's Main Event में लोगन पॉल (Logan Paul) और जे उसो (Jey Uso) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। गुंथर ने हाल ही में दावा किया था कि Saturday Night's Main Event के बाद उनका लक्ष्य वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल होगा। अब गुंथर ने हुंकार भरते हुए लोगन पॉल और जे उसो पर निशाना साधा है।
जे उसो ने WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था। उसो के खिलाफ लोगन का मैच ऑफिशियल हो गया। इसके बाद रिंग जनरल ने एक एपिसोड में बताया था कि वो 9 जून 2025 को Raw के एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवट टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। अभी पता नहीं है कि वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर कौन कदम रखेगा।
जे उसो अगर टाइटल रिटेन रखते हैं, तो वो गुंथर से लड़ेंगे। अगर लोगन पॉल नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने तो फिर उनका सामना रिंग जनरल से होगा। हालांकि, गुंथर को इस चीज से फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने Raw में अपने प्रोमो की क्लिप पोस्ट की। इसके कैप्शन में गुंथर ने लिखा कि कोई भी उनका विरोधी हो, वर्ल्ड चैंपियन वो ही बनेंगे। उन्होंने कहा,
"लोगन पॉल या जे उसो, इससे फर्क नहीं पड़ता। नतीजा एक ही रहने वाला है।"
आप नीचे गुंथर का यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Saturday Night's Main Event में किन मैचों का आयोजन होगा?
WWE ने Saturday Night's Main Event के 39वें संस्करण के लिए 4 मैच बुक किए हैं। यह 24 मई 2025 को देखने को मिलेगा। नीचे शो से जुड़ा पूरा मैच कार्ड
- सीएम पंक और सैमी ज़ेन vs सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर
- जे उसो vs लोगन पॉल (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- जॉन सीना vs आर-ट्रुथ (सिंगल्स मैच)
- डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (स्टील केज मैच)
अभी Saturday Night's Main Event से पहले SmackDown का एक एपिसोड बचा है। ऐसे में WWE द्वारा एक या दो मैच और बुक किए जा सकते हैं। SmackDown में इस समय कुछ स्टार्स के बीच दुश्मनी चल रही है और उनके बीच अगले बड़े शो में मैच बुक करना एक अच्छा विकल्प रह सकता है।