WWE के स्टार रैसलर जॉन सीना पिछले कुछ समय से रिंग से दूर चल रहे हैं। अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके सीना इस समय हॉलीवुड में करियर बना रहे हैं । इसी कड़ी में जॉन सीना के साथ में हाथ में बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। जॉन सीना हॉलीवुड की फेमस फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस में नज़र आएंगे। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद की है। For nearly 20 years, the Fast Franchise has entertained fans and created some of the biggest cinematic moments in history. It’s an incredible honor to join this franchise and this family. https://t.co/7GFzDsX8sl— John Cena (@JohnCena) June 7, 2019 अपने ट्विटर पर उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनाने के बाद लिखा, करीब 20 सालों से द फ़ास्ट फ्रेंचाइज़ी ने फैंस का मनोरंजन किया है और सिनेमा जगत के कई यादगार पल भी दिए हैं। मुझे गर्व है कि मैं इस फ्रेंचाइज़ी और इस परिवार का हिस्सा बना हूँ। इससे पहले सीना हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म Transformers में भी नज़र आए थे। सीना पिछले दो साल से WWE में सिर्फ पार्टटाइमर के रुप में नज़र आ रहे हैं और अपने हॉलीवुड करियर की तरफ ध्यान दे रहे हैं। रिंग से दूर होने के बाद सीना कई शो के होस्ट के रूप में भी नज़र आए थे। ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: बड़े सुपरस्टार ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी बड़ी जानकारीवहीं रिपोर्ट्स के अनुसार द रॉक इस फिल्म के अगले पार्ट में नज़र नहीं आ सकते हैं। हालांकि रॉक अभी भी इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बने हुए हैं। वो अब Hobbs & Shaw में नज़र आएंगे। उनकी ये फिल्म 2 अगस्त रिलीज होगी, इस फिल्म में उनके साथ रोमन रेंस भी हैं। रॉक फ़ास्ट 5 से इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बने थे और फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 8 में उनके और वेन डीजल के बीच मतभेद की खबर आई थी, जिसके बाद से उनके आने वाले पार्ट में फिल्म का हिस्सा न बनने के कयास लगाए जा रहे थे। दूसरी ओर अब सीना के फैंस को उनकी इस फिल्म का इंतज़ार रहगा और ये भी देखना ख़ास रहेगा कि वो कैसे इस फिल्म में खुद को ढाल पाते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं