WWE चैंपियन Cody Rhodes पर फूटा फेमस स्टार का गुस्सा, माता-पिता पर बच्चों को बिगाड़ने के लगाए आरोप

WWE
WWE सुपरस्टार ने चैंपियन को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Mocks Cody Rhodes: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस की राइवलरी शानदार चल रही है। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी गुस्से में हैं। कोडी का रोमन रेंस का साथ देना उन्हें महंगा पड़ गया। केविन का कहना है कि रेंस की वजह से उन्होंने रोड्स के ऊपर टर्न लिया था। आगामी Saturday Night's Main Event में दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। मौजूदा समय में कोडी को बेइज्जत करना का एक भी मौका केविन नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने चैंपियन का भद्दा मजाक बनाया है। साथ ही साथ अमेरिकी माता-पिता पर बच्चों को बिगाड़ने का ठीकरा फोड़ा है।

Ad

अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराया था। कोडी और रेंस एक साथ काम करेंगे इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। केविन ओवेंस को भी ये बात बहुत बुरी लगी है। उन्होंने शो के बाद पार्किंग लॉट में कोडी के ऊपर अटैक कर टर्न लिया। तब से दोनों की राइवलरी चल रही है। कुछ समय बाद ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर टर्न लिया। ऑर्टन इस समय WWE टीवी से बाहर चल रहे हैं।

MuscleManMalcolm से बात करते हुए केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स से नफरत करने की वजह बताई। उन्होंने कोडी के सिर के बालों पर तंज कसते हुए कहा,

कोडी रोड्स के बाल ब्लीच किए हुए सुनहरे बाल हैं। वो उनका नेच्यूरल कलर नहीं है। वो उनके लिए ठीक है। पूरे अमेरिका में क्या हो रहा है मैं देख रहा हूं। माता-पिता अपने बच्चों के बालों को ब्लीच कर रहे हैं ताकि वो रोड्स की तरह दिख सकें। ये माता-पिता अपने बच्चों को कोडी की तरफ धकेल रहे हैं। लोग एक गलत आदत को बढ़ावा दे रहे हैं। सभी लोग कोडी को खुश करने के लिए ये कर रहे हैं ताकि उन्हें ऑटोग्राफ या बेल्ट मिल पाए। ये बहुत ही शर्मनाक है।
Ad

WWE Saturday Night's Main Event में क्या केविन ओवेंस बन पाएंगे चैंपियन?

Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। इस बार कोडी को जबरदस्त चुनौती मिलने वाली है। हील के रूप में केविन अच्छा काम कर रहे हैं। केविन के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का मौका भी है। वो कोडी को हराकर अपने करियर में इतिहास रच सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications