Logan Paul: WWE WrestleMania XL नाईट 2 में यूनाइटेट स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। लोगन पॉल (Logan Paul) ने अपने टाइटल को दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ डिफेंड किया। तीनों सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंत में पॉल ने अपने टाइटल को शानदार अंदाज में रिटेन कर लिया।
मैच की शुरूआत में केविन और रैंडी ने लोगन पॉल को अपना निशाना बनाया और उनकी हालत खराब की। पॉल माइंडगेम खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे। ओवेंस और ऑर्टन दोनों अपने मूव्स का प्रयोग कर लोगन को धराशाई कर रहे थे।
कुछ देर ऑर्टन और केविन ने साथ मिलकर काम किया लेकिन फिर ऐसा नहीं हो पाया। दोनोंं ने अचानक से एक-दूसरे को पंच मारने शुरू कर दिए थे। इसका फायदा पॉल ने उठाया और दोनों को नीचे गिरा दिया।
फैंस लगातार लोगन पॉल को बू कर रहे थे। ऑर्टन ने बीच-बीच में अपना अनुभव दिखाया और दोनों अन्य सुपरस्टार्स को अपने तगड़े मूव्स से हैरानी में डाला। उन्होंंने पॉल और ओवेंस को साथ में डीडीटी दिया। फैंस उन्हें लगातार चीयर कर रहे थे।
ओवेंस ने नई ऊर्जा के साथ पॉल और ऑर्टन को परेशान किया। हालांकि, रैंडी ने उन्हें जबरदस्त RKO मार दिया। लोगन पॉल ने इसके बाद चीटिंग की और ऑर्टन के ऊपर ब्रास नकल्स से अटैक कर दिया। उन्होंने रैंडी को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। लोगन ने केविन के ऊपर भी ब्रास नकल्स से हमला किया।
रैंडी ने इसके बाद अचानक से लोगन पॉल को RKO लगा दिया। इसके बाद वो चैंपियन को पंट किक मारने गए लेकिन स्पीड ने अचानक आकर पॉल को रिंग के बाहर खींच दिया। रैंडी ने कमेंट्री टेबल पर गुस्से में आकर स्पीड को जबरदस्त RKO लगा दिया था।
ओवेंस ने इसके बाद पॉल और रैंडी ऑर्टन को अपने फिनिशिंग मूव लगाए। मैच का अंत भी गजब का रहा। ऑर्टन को ओवेंस पावरबॉम्ब लगाने गए लेकिन उन्हें RKO पड़ गया। पॉल ने आकर इसका फायदा उठाया। उन्होंने पहले रैंडी को रिंग से बाहर भेजा और ओवेंस को फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए उन्हें पिन करके इस मैच को जीत लिया। इस तरह लोगन ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली।
क्या WWE में लोगन पॉल का चैंपियनशिप रन जारी रहेगा?
WWE WrestleMania XL में फेमस यूट्यूबर लोगन पॉल ने दो दिग्गजों को हराकर अपने आपको श्रेष्ठ साबित किया। उन्हें चैंपियन के रूप में अब 153 दिन हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी आगे भी उनके ऊपर भरोसा जारी रखेगी। देखना होगा कि अब उनका अगला प्रतिद्वंदी कंपनी में कौन होगा। दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को इस हार से जरूर झटका लगा होगा।