Logan Paul Uses WWE Move Football Match: WWE सुपरस्टार और सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) से फैंस जरूर परिचित होंगे। पॉल ने यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत की और वो बेहद लोकप्रिय हो गए। पॉल इसके बाद बॉक्सिंग द्वारा नाम बनाने में सफल हुए और अभी WWE का हिस्सा हैं। उनका एक मजेदार वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
हाल ही में Sidemen यूट्यूब चैनल द्वारा एक चैरिटी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। यह इंग्लैंड के मशहूर स्टेडियम वेम्ब्ली में देखने को मिला था। इस फुटबॉल मुकाबले के लिए 90,000 हजार टिकट सेल हुए थे और ग्राउंड पूरा भरा हुआ था। इस चैरिटी फुटबॉल मैच में लोगन पॉल भी दिखाई दिए और उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
मैच के दौरान लोगन पॉल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एक मौके पर लोगन ने WWE के खतरनाक मूव का उपयोग करके चौंका दिया। उन्होंने चलते मैच में जलवा बिखेरते हुए साथी सेलेब्रिटी और यूट्यूबर जो वेलर पर किक लगाई और उन्हें सुपलेक्स दे दिया। इसी के बाद उन्होंने वेलर को पिन किया। इसपर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा है।
आप नीचे लोगन पॉल से जुड़ी यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा बन चुके IShowSpeed ने भी लिया था मैच में हिस्सा
लोगन पॉल के अलावा IShowSpeed भी इस चैरिटी फुटबॉल मैच का हिस्सा बने थे। वो Royal Rumble 2025 इवेंट के दौरान बैकस्टेज थे और लाइव स्ट्रीम कर रहे थे। मेंस रंबल मुकाबले में एंट्री से पहले अकीरा टोज़ावा चोटिल हो गए और इसी के चलते ट्रिपल एच ने उन्हें रिप्लेस करके IShowSpeed को मैच में भेज दिया। उन्होंने ओटिस को एलिमिनेट करने में अहम किरदार निभाया लेकिन फिर वो ब्रॉन ब्रेकर के खतरनाक स्पीयर का शिकार हो गए।
यह मोमेंट बहुत ज्यादा वायरल हुआ था। ब्रॉन ने इसी के साथ IShowSpeed को एलिमिनेट कर दिया और फिर ओटिस ने उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। IShowSpeed ने WWE रिंग में जब क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का Suiii सेलिब्रेशन किया था, तो उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिला था। कुछ वैसा ही फुटबॉल मैच के दौरान भी हुआ। IShowSpeed ने मुकाबले में एक गोल किया और इसके बाद 90,000 फैंस ने उनके साथ मिलकर Suiii सेलिब्रेशन किया। यह पल देखने लायक था।
आप नीचे इसकी वीडियो देख सकते हैं: