Tiffany Stratton & Ludwig Kaiser Love Story: WWE में इस समय टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) अपने विमेंस चैंपियनशिप रन का आनंद ले रही हैं। बहुत कम समय में WWE यूनिवर्स के बीच वो छा गई हैं। अभी तक अपने एक्शन से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। Raw स्टार लुडविग काइज़र ने टिफनी के साथ अपनी ऑफ-स्क्रीन लाइफ को अक्सर प्राइवेट रखा है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि दोनों ने डेटिंग कैसे शुरू की।
कुछ साल पहले लुडविग काइज़र और टिफनी स्ट्रैटन की डेट की खबर सामने आई थी। दोनों को रेसलिंग के बाहर कई बार एक साथ देखा गया। कुछ ही समय बाद काइज़र और टिफनी ने इस चीज को फैंस को बता दिया और तब से दोनों कपल के रूप में मजबूत हो रहे हैं। इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर लुडविग और स्ट्रैटन अपनी तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं।
हाल ही में क्रिस वैन व्लीट के साथ INSIGHT पर एक इंटरव्यू में लुडविग काइज़र ने टिफनी स्ट्रैटन के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने डेटिंग शुरू की। लुडविग ने कहा,
ये परफॉर्मेंस सेंटर की बात है। हम एक-दूसरे को पहले से जानते थे। मैं कुछ समय के लिए वहां रहा तो उन्होंने मेरा ध्यान आकर्षित किया। ये झूठ होगा अगर मैं कहूंगा कि मैंने टिफनी स्ट्रैटन के ऊपर ध्यान नहीं दिया। हम कुछ गेम खेलते थे जिसमें मैं जानबूझकर हारता था ताकि डेट के लिए पूछ सकूं। हम दोनों कई मायनों में एक ही जैसे हैं। कोई भी पहला कदम नहीं उठाना चाहता था। मैं कुछ दोस्तों के साथ एक बार बाहर था और टिफनी भी वहां पर थीं। इसके बाद मुझे पता नहीं ये कैसे हुआ। मैंने ही उनसे पूछ लिया कि हम डेट पर क्यों नहीं जाते?
WWE WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन का होगा धमाकेदार मैच
हाल ही में शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। उन्होंने WrestleMania 41 में अपने प्रतिद्वंदी के रूप में टिफनी स्ट्रैटन को चुना है। टिफनी अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को उनके खिलाफ डिफेंड करेंगी। दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। अब देखना होगा कि स्ट्रैटन अपना टाइटल रिटेन कर पाएंगी या नहीं।