Naomi Angry on Fans: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में जेड कार्गिल (Jade Cargill) पर किसी मिस्ट्री स्टार ने हमला कर दिया था। जेड को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया और अभी तक उनपर जानलेवा अटैक करने वाले रेसलर का नाम सामने नहीं आ पाया है। बता दें कि जेड चोटिल होने के कारण एक्शन से बाहर हो चुकी हैं। कई लोग इसी बीच विमेंस WarGames में मौजूद अलग-अलग स्टार पर इल्जाम लगा रहे हैं। इसी बीच कई फैंस को शक है कि इसके पीछे नेओमी (Naomi) हैं।
WWE स्टार नेओमी ने अब इन गंभीर आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है और वो फैंस से बेहद गुस्सा भी नज़र आ रही हैं। नेओमी के विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल के साथ रिश्ते अच्छे हैं और वो एक-दूसरे को बहन बोलती हैं। नेओमी ने इसी बात का जिक्र किया और बताया कि वो किसी भी हालत में ऐसा नहीं करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को लताड़ते हुए कहा कि जब वो बेगुनाह साबित होंगी, तो फिर फैंस को उनसे माफी मांगनी होगी। साफ तौर पर नेओमी इल्जामों के चलते गुस्से से तिलमिला उठी हैं। उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा,
"जब क्लियर हो जाएगा कि इसके पीछे मेरा हाथ नहीं है, तो मुझे उम्मीद होगी कि मेरी टाइमलाइन में आकर वो लोग मुझसे माफी मांगेंगे, जिन्होंने मेरे ऊपर इल्जाम लगाया था क्योंकि मैंने अपनी बहन (जेड कार्गिल) पर हमला नहीं किया।"
आप नीचे नेओमी का यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स पर भी लगे थे आरोप
WWE SmackDown में जेड कार्गिल को अस्पताल भेजे जाने के बाद निक एल्डिस की मुलाकात नाया जैक्स से हुई थी। नाया और जेड विमेंस WarGames मैच में आमने-सामने आने वाली थीं। इसी चीज का जिक्र करते हुए नाया से जेड पर हमला करने को लेकर सवाल किया गया। नाया ने निक एल्डिस को क्लियर कर दिया कि उन्होंने अटैक नहीं किया, क्योंकि अगर उन्हें जेड की हालत खराब करनी होती, तो वो WarGames में आसानी से ऐसा कर सकती थीं।
जेड कार्गिल के मिस्ट्री अटैकर का पता अभी तक नहीं चल पाया है। बियांका ब्लेयर भी इसके पीछे नहीं हैं, क्योंकि वो उस समय रिंग में थीं। कुछ समय पहले Raw के एक एपिसोड में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल दोनों पर बैकस्टेज हमला किया था। हो सकता है कि जेड पर जानलेवा हमले के पीछे यह दोनों ही स्टार्स हो। उन्होंने NXT में रिया रिप्ली को भी कुछ हफ्तों पहले चोटिल किया था।