Omos Ready Return Ring: WWE फैंस इस समय अलग-अलग स्टार्स की वापसी देखकर खुश हो रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने रिटर्न करके फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद भी Raw और SmackDown के एपिसोड में यह सिलसिला जारी रहा। अब जायंट स्टार ओमोस ने भी रिंग में लगभग एक साल बाद वापस आने के बारे में अपडेट दिया है।
ओमोस अपने जबरदस्त साइज और ताकतवर मूव्स के लिए जानते हैं। आपको बता दें कि वो WWE की रिंग में आखिरी बार 362 दिनों पहले दिखाई दिए थे। वो चोटिल होने के कारण बाहर नहीं थे। WWE के पास उनके लिए कुछ प्लान नहीं थे और उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहने के बावजूद ओमोस ने Pro Wrestling NOAH में काम किया। इसी बीच वो टैग टीम चैंपियन बनने में भी सफल रहे थे।
अब शायद यह चीज बदल गई होगी। इसी वजह से ओमोस ने खुद ही फैंस को अपनी वापसी से जुड़े संकेत दिए। उन्होंने वर्कआउट की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसी बीच कैप्शन से संकेत मिले कि वो वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने फैंस को भी उन्हें दोबारा एक्शन में देखने के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा,
"तैयार रहिए।"
आप नीचे ओमोस की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE में हाल ही में रुसेव और एलिस्टर ब्लैक की वापसी हुई है
पिछले कुछ समय में कई स्टार्स ने वापसी की है। WrestleMania के बाद दो सबसे बड़े रिटर्न देखने को मिले हैं। पूर्व AEW स्टार्स रुसेव और एलिस्टर ब्लैक ने WWE में दोबारा कदम रखा है। WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में रुसेव ने आकर अल्फा अकादमी के ओटिस और अकीरा टोज़ावा का हाल बेहाल किया।
SmackDown के आखिरी एपिसोड में एलिस्टर ब्लैक ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। उन्होंने रिंग में प्रोमो कट कर रहे द मिज़ को कंफ्रंट किया और उनपर ब्लैक मास मूव लगा दिया। बता दें कि रुसेव और एलिस्टर ब्लैक, दोनों ही रिंग में नज़र आने वाले हैं। SmackDown के अगले एपिसोड में एलिस्टर का मुकाबला मिज़ से होगा, वहीं रुसेव Raw के अगले शो में ओटिस का सामना करेंगे।