WWE दिग्गज पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले उठा पिता का साया और अब खोया एक और करीबी

WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के लिए मुश्किल घड़ी है (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के लिए मुश्किल घड़ी है (Photo: WWE.com)

Rey Mysterio Sr. Passed Away: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है। इस खबर के चलते 50-वर्षीय सुपरस्टार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रेसलिंग की दुनिया में भले ही वह धमाल कर रहे हों लेकिन निजी जीवन में उनके लिए चीजें हाल फिलहाल में बेहद अजीब ही रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपने पिता को खो दिया था और अब बेहद खास रिश्तेदार का साया भी उनके ऊपर से उठ गया है।

Ad

मिगुएल एंजेल लोपेज़ डियाज जिन्हें सब रे मिस्टेरियो सीनियर के नाम से जानते हैं, ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी उम्र 66 साल थी। उनके बेटे मिगुएल एरोन लोपेज़ हर्नांडेज़ (एल हिजो डे रे मिस्टीरियो) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा कर दी कि उनके पिता का देहावसान हो गया है। वो WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के अंकल हैं। उनके नाम का इस्तेमाल लूचा सुपरस्टार रे मिस्टीरियो करते हैं और WWE फैंस के बेहद प्रिय हैं।

रे मिस्टेरियो सीनियर ने कभी भी WWE में काम नहीं किया। यह बात और है कि उन्होंने WCW के 1990 में हुए Starrcade इवेंट में कोनन के साथ टैग टीम बनाकर पैट ओ'कॉनर मेमोरियल इंटरनेशनल कप में हिस्सा लिया था। वह पहले राउंड में मैक्सिको को प्रदर्शित करते हुए यूनाइटेड किंगडम के क्रिस एडम्स और नॉर्मन स्माइली के खिलाफ जीत गए थे। उन्हें अगले राउंड में द स्टाइनर ब्रदर्स ने हरा दिया था।

Ad

WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने ग्रेट अंकल को दी श्रद्धांजलि

रे मिस्टीरियो के बेटे और WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने ग्रेट अंकल को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके दौरान रे मिस्टीरियो सीनियर का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें वह अपने बारे में बता रहे हैं। उसके बाद सिर्फ उनके रेसलिंग के काम और प्रोमो को दिखाया गया है। रे मिस्टीरियो सीनियर ने वीडियो में अपने समय के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,

"मेरा नाम मिगुएल एंजेल लोपेज़ डियाज है। मैं तिजुआना का रहने वाला हूं। मेरी उम्र 32 वर्ष है और मैं पूरे जीवन लूचा लिब्रे का फैन रहा हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications