Rhea Ripley Defeated Raquel Rodriguez: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का मेन इवेंट एकदम जबरदस्त साबित हुआ। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह कोई साधारण मैच नहीं था। WWE ने दोनों खतरनाक रेसलर्स के बीच मुकाबले में एनीथिंग गोज शर्त जोड़ी थी और उन्होंने पूरी तरह से इसका उपयोग करके मैच को ब्रूटल बनाया। अंत में काफी बवाल हुआ और पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन की जीत हुई। पिछले हफ्ते राकेल रॉड्रिगेज़ ने रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला करते हुए लिव मॉर्गन को बचाया था। इसी वजह से Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ का एनीथिंग गोज मैच हुआ। मैच शुरू होने से पहले दोनों स्टार्स के बीच स्टेज एरिया पर ब्रॉल हुआ। बाद में वो लड़ते हुए फैंस के बीच आ गए और फिर रिंग में चले गए। View this post on Instagram Instagram Postरिया और राकेल का मैच इसी के साथ ऑफिशियल हो गया। दोनों ने मुकाबले में केंडो स्टिक, चेयर और टेबल का उपयोग किया। उन्होंने एक-दूसरे पर ब्रूटल मूव्स लगाए और अंत में रिया रिप्ली जीत के करीब थीं, तभी लिव मॉर्गन ने दखल दिया। मॉर्गन आखिर रिया पर अपना फिनिशर ओब्लिवियन लगाने में सफल हो गईं। महसूस हुआ कि राकेल रॉड्रिगेज़ को इसका फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं था। इयो स्काई ने आकर लिव मॉर्गन पर हमला किया और उन्हें डाइव देकर रिंगसाइड पर धराशाई कर दिया। राकेल ने रिंग में टेबल सेट की और इसपर रिप्ली को पटकने का मन बनाया। हालांकि, रिया ने रॉड्रिगेज़ को रिंग कॉर्नर में लगी चेयर पर दे मारा और फिर टेबल पर रिपटाइड लगाकर चित करते हुए पिन किया। इसी के साथ रिया को जलवा बिखेरते हुए बड़ी जीत मिली। मैच के बाद रिया रिप्ली और इयो स्काई दोनों ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल को साथ उठाते हुए भविष्य में मैच के संकेत दिए। View this post on Instagram Instagram PostWWE Saturday Night's Main Event में लिव मॉर्गन के चैंपियनशिप रन पर रहेगा खतराWWE Raw में इयो स्काई ने लिव मॉर्गन को दखल देने से रोका। इसका एक बहुत बड़ा कारण था। वो मॉर्गन के साथ काफी समय से स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और दोनों के बीच Saturday Night's Main Event में विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होने वाला है। बता दें कि इयो ने विमेंस बैटल रॉयल मैच जीतकर यह चैंपियनशिप मुकाबला प्राप्त किया था।