Roman Reigns ने पहली बार WWE में इस टाइटल को जीतने की भरी हुंकार, क्या वापसी के बाद मिलेगी सफलता?

WWE
रोमन रेंस की आई खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Roman Reigns On Potentially Winning World Title: रोमन रेंस (Roman Reigns) का पिछले कुछ सालों में WWE में दबदबा रहा है। कंपनी के वो टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 1316 दिन तक रोमन चैंपियन रहे थे। पिछले साल WrestleMania 40 में कोडी रोड्स ने उन्हें हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रेंस ने अभी भी कुछ चीजें हासिल नहीं की हैं। उनका मौजूदा बयान फ्यूचर में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की हवा दे रहा है। वापसी के बाद रेंस बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

Ad

कुछ साल पहले कंपनी ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर दिया था, जिसे अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप कहा गया। ये टाइटल रोमन रेंस के पास था। WWE ने फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया। इसे Raw का मुख्य टाइटल बनाया गया। सैथ रॉलिंस पहले चैंपियन बने थे। मौजूदा समय में ये टाइटल गुंथर के पास है। पिछले साल SummerSlam में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया था।

रोमन रेंस ने अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनयशिप जीतने की इच्छा जताई है। हालांकि, वो ये काम तभी करना चाहते हैं जब Raw के टॉप खिताब को WWE ऊपर उठाना चाहेगा। हाल ही में रोमन ने No-Contest Wrestling पॉडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने को लेकर सवाल पूछा गया था। रेंस ने जवाब में कहा,

अगर आप वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वेल्यू बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं तो फिर आपको पता है कि वो किसकी कमर पर होनी चाहिए। वो मेरे पास रहनी चाहिए।

youtube-cover
Ad

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अभी तक चार स्टार्स ने ही जीता है। सैथ रॉलिंस सबसे पहले 316 दिन तक चैंपियन रहे थे। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने टाइटल जीता। हालांकि, वो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए। डेमियन प्रीस्ट ने उनके ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था। प्रीस्ट को बाद में गुंथर ने हराया था। द रिंग जनरल इस समय अच्छा काम कर रहे हैं।

WWE रिंग में कब होगी रोमन रेंस की वापसी?

हाल ही में हुए रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को हार मिली थी। उन्हें सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में खबर आई कि रोमन कुछ समय के लिए WWE से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के असली कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। रोमन की वापसी अब कब होगी ये किसी को नहीं पता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications