Roman Reigns ने पूर्व Bloodline सदस्य को एक घर और दो अन्य चीजें खरीदने की पेशकश की, WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Roman Reigns: जब बात अपने परिवार की आती है तो WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) उदार हैं। हालांकि स्टार ने ब्लडलाइन पर सख्त रूख अपनाया है और किसी भी असहमति को बर्दाश्त नहीं किया है, लेकिन जब बात उसके परिवार के सदस्यों की आती है, तो वह भी नरम रूख अपनाते हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में पॉल हेमन ने खुलासा किया कि रेंस ने जिमी उसो (Jimmy Uso) को तीन अलग-अलग चीजें खरीदने का ऑफर दिया था।

जिमी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज ब्लडलाइन में वापस आने का प्रयास कर रहे थे। जबकि हेमन ने कहा कि वह रेंस को यह स्वीकार करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि इसकी गारंटी है।

इसके बजाय, उसो को मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में खुद को साबित करने का मौका दिया गया। चूंकि वह मैच हार गए थे, इसलिए यह देखना बाकी है कि अब जिमी द ब्लडलाइन में वापस आने के लिए क्या करेंगे।

हालांकि, जिमी के साथ पॉल हेमन की बातचीत से पता चला कि जब रेंस अपने चचेरे भाई के प्रति अपना प्यार दिखाने की बात करते थे तो वह कोई कंजूसी नहीं करते थे। हेमन ने कहा कि रेंस ने जिमी को एक घर, एक नौका (yacht) और यहां तक कि एक कार खरीदने की पेशकश की थी।

जे उसो अब रेड ब्रांड का हिस्सा हैं। ब्लू ब्रांड में द ब्लडलाइन की स्टोरी को अब खींचा जा रहा है। पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। जिमी ने मैच में दखलअंदाजी की थी। सिकोआ को इस वजह से जीत मिल गई थी। जिमी ने ब्लडलाइन में फिर से वापसी के संकेत दिए थे।

WWE Smackdown में हुआ था तगड़ा मैच

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में जिमी उसो का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। सिकोआ और पॉल हेमन भी रिंगसाइड में खड़े थे। स्टाइल्स ने सिकोआ के ऊपर भी हमला किया और जिमी उसो को हरा दिया। हालांकि जजमेंट डे ने आकर फिर स्टाइल्स पर अटैक किया था। सिकोआ ने भी रिंग में एजे को समोअन स्पाइक लगाया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now