Sami Zayn: WWE WrestleMania 40 नाईट 1 में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने अपने करियर में इतिहास रच दिया। उन्होंने गुंथर (Gunther) के 666 दिन के ऐतिहासिक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया। इस शानदार उपलब्धि के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
गुंथर ने अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन में कुछ टॉप सुपरस्टार्स को हराया। हालांकि, उनकी बादशाहत 39 साल के सैमी ज़ेन के हाथों खत्म हो गई। सैमी को इस मैच के लिए चैड गेबल ने ट्रेनिंग दी थी। मेन रोस्टर में गुंथर को पिन करने वाले पहले सुपरस्टार ज़ेन बन गए हैं।
बड़ा मुकाबला जीतने के बाद सैमी ज़ेन इमोशनल नज़र आए। उन्होंने इंटरव्यू में खास संदेश देते हुए कहा,
जब आप कुछ बड़ा करते हैं तो आपको उसके दूसरे पक्ष में भी देखना होता है। आपको सामंजस्य बिठाना भी बहुत मुश्किल होता है। आपको इस चीज का सामना भी करना पड़ सकता है कि ये उतना बड़ा नहीं है, ये उतना अच्छा नहीं है। ये भी सोचना होता है कि आप उतने अच्छे नहीं हो सकते हैं। आपके पीछे का शैडो ऐसा लग सकता है जैसे वो आगे की किसी भी चीज से बड़ी हों। उम्मीद है कि जब मैं कहता हूं मुझे इसकी जरूरत है, तो मैं ज्यादा ओवर ड्रामेटिक नहीं बनूंगा। मुझे शब्दों में ज्यादा बयां करने से ज्यादा इसकी जरूरत थी। आप भावुक पल की बात करते हैं, इसका कुछ नज़ारा आपने टीवी पर देखा। बहुत कुछ ऐसा है जो आप नहीं देख सकते हैं।
इस ऐतिहासिक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन को खत्म करने के लिए, मैं गुंथर को सलाम करूंगा। शायद ये अब तक का मेरा सबसे बड़ा फीजिकल मैच था। मैंने कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में मुझे पता तक नहीं था।
WWE WrestleMania 40 नाईट 1 में गुंंथर और सैमी ज़ेन और गुंथर के बीच रहा जबरदस्त मैच
गुंथर और सैमी ने मेनिया के मंच पर फैंस को अच्छा मैच दिया। शुरूआत में गुंथर ने अपनी ताकत दिखाई और चॉप से सैमी की हालत खराब की। मैच के अंत में ज़ेन को फैंस का भी जबरदस्त सपोर्ट मिला। फैंस की वजह से ही उन्हें नई ऊर्जा मिली और इसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया।