Shotzi Makes Shocking Return: WWE NXT के हालिया एपिसोड में एक बड़ा रिटर्न देखने को मिला। शॉट्ज़ी (Shotzi) 301 दिनों से एक्शन से दूर थीं और अब उन्होंने वापस आकर जलवा बिखेरते हुए फैंस का दिल जीता है। बता दें पिछला साल शॉट्ज़ी के लिए मेन रोस्टर पर तगड़ा रहा था और वो एक शो के दौरान NXT का हिस्सा बनी थीं, तभी उन्हें चोट आई थी।
शॉट्ज़ी ने 13 फरवरी 2024 को WWE NXT के एपिसोड में लायरा वैल्किरिया के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मैच में NXT विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी। यह मुकाबला देखने में बेहतरीन साबित हुआ लेकिन शॉट्ज़ी को मुकाबले के दौरान घुटने में बुरी तरह से चोट आई और इसी वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। बाद में लैश लैजेंड ने इस मैच में उनकी जगह लेकर लायरा का सामना किया।
शॉट्ज़ी इसके बाद से ही टीवी से पूरी तरह दूर हो गईं और अपनी गंभीर चोट से ठीक हो रही थीं। WWE NXT के हालिया एपिसोड में टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन का सामना फैटल इन्फ्लुएंस से देखने को मिला। इस मैच में इज़ी डेम के दखल के चलते फैटल इन्फ्लुएंस को जीत मिल गई। मैच के बाद हील स्टार्स ने टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन पर हमला किया।
जिजी डोलिन ने पहले मेंशन किया था कि उन्हें और टैटम पैक्सली को एक साथी की जरूरत है। इसी बीच टैटम ने बताया कि उनके पास बैकअप है लेकिन उन्होंने उस समय खुलासा नहीं किया। फैटल इन्फ्लुएंस ने जब उनपर मैच के बाद हमला किया, तो अचानक शॉट्ज़ी का थीम सॉन्ग बजा। उन्होंने रिंग में आकर तीनों हील स्टार्स पर हमला किया। उन्होंने डोलिन और पैक्सली के साथ मिलकर दुश्मनों का हाल बेहाल करके रिंग के बाहर कर दिया। शॉट्ज़ी की वापसी ने फैंस को खुश कर दिया।
क्या WWE में शॉट्ज़ी ने कभी चैंपियनशिप जीती है?
शॉट्ज़ी ने 2019 में अपना WWE NXT डेब्यू किया था। इसके बाद से वो NXT और मेन रोस्टर पर कई बड़े मैचों का हिस्सा बन चुकी हैं। अपने इस रन के दौरान शॉट्ज़ी ने कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती। हालांकि, वो एंबर मून के साथ मिलकर एक बार NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। देखना होगा कि अब शॉट्ज़ी किस तरह से प्रभावित करने में सफल होती हैं।