WWE: WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार शॉट्ज़ी (Shotzi) ने वापसी करके चौंका दिया था। शॉट्ज़ी का वापसी के बाद बैकस्टेज NXT विमेंस चैंपियन लायरा वेल्किरिया (Lyra Valkyria) के साथ कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच बुक कर दिया गया। हालांकि, शॉट्ज़ी को इस मुकाबले के दौरान गंभीर चोट लग गई थी और कंपनी को बड़ा कदम उठाने के लिए मजूबर होना पड़ा।बता दें, पिछले कुछ समय से NXT विमेंस चैंपियन लायरा वेल्किरिया और शॉट्ज़ी के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिल रही है। इस चीज़ को लेकर इस हफ्ते NXT में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बातचीत हुई और वेल्किरिया SmackDown सुपरस्टार को अगले हफ्ते टाइटल मैच देने के लिए तैयार हो गईं। इसके बाद शॉट्ज़ी ने दावा किया कि वो विमेंस Elimination Chamber मैच में NXT चैंपियन के रूप में जाएंगी। View this post on Instagram Instagram Postअगले हफ्ते NXT के एपिसोड को इसी हफ्ते टेप कर लिया गया। इस टेपिंग के दौरान लायरा वेल्किरिया vs शॉट्ज़ी के NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच का भी आयोजन किया गया था। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान शॉट्ज़ी को गंभीर इंजरी हो गई। इस वजह से WWE ने बड़ा कदम उठाते हुए मैच बीच में रोकने का फैसला किया।WWE सुपरस्टार Shotzi के इंजरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासाFightful के कोरी ब्रेनन की माने तो शॉट्ज़ी को घुटने में हुई इंजरी के बाद मैच को रोका गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया,"आज WWE NXT के दूसरे टेपिंग में शॉट्ज़ी और लायरा वेल्किरिया के बीच NXT चैंपियनशिप मैच हुआ और शॉट्ज़ी को हुई गंभीर नी इंजरी की वजह से इसे बीच में ही रोकना पड़ा। उन्हें सहारा देकर बैकस्टेज ले जाया गया और उनकी जांच की जा रही है।"देखा जाए तो शॉट्ज़ी का चोटिल होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें इस हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में टिफनी स्ट्रैटन का सामना करना था। शॉट्ज़ी के चोटिल होने की वजह से अब इस मुकाबले में उनकी जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को टिफनी का प्रतिद्वंदी बनाया जा सकता है। उम्मीद है कि SmackDown सुपरस्टार की इंजरी ज्यादा गंभीर ना हो और वो जल्दी वापसी करेंगी।