WWE में 292 दिन बाद पिन हुआ चैंपियन, नए स्टार ने तीसरे ही मैच में दी मात; चौंकाने वाला अंत

WWE NXT Halloween Havoc 2024 में चैंपियन को मिली हार (Photo: WWE.com)
WWE NXT Halloween Havoc 2024 में चैंपियन को मिली हार (Photo: WWE.com)

Stephanie Vaquer & Giulia Defeats Roxanne Perez & Cora Jade: WWE Halloween Havoc 2024 अब खत्म हो चुका है और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में 292 दिन बाद एक चैंपियन को पिन किया गया है। इस दौरान जिस नए सुपरस्टार ने उन्हें तीन काउंट के लिए नीचे रखा, वह कंपनी में अपना तीसरा ही मैच लड़ रही थीं। इस मात के कारण मिले चौंकाने वाले अंत को देखते हुए NXT में विमेंस डिवीजन में काफी बदलाव आने वाला है।

Ad

कोरा जेड और WWE NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ Halloween Havoc में एक टैग टीम मैच का हिस्सा थीं। यह मैच इस वजह से हो रहा था, क्योंकि 1 अक्टूबर 2024 को हुए NXT के एपिसोड में जब चैंपियन अपनी चैंपियनशिप को जूलिया के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं, तो उसी समय कोरा जेड ने आकर विरोधी पर हमला कर दिया था। इसके चलते स्टैफनी वकेर NXT में जूलिया की मदद करने आई थीं।

Halloween Havoc 2024 में अपने मैच के दौरान जूलिया और स्टैफनी ने परेज़ और जेड को कड़ी टक्कर दी। इसके चलते नए सुपरस्टार्स के लिए चैंपियन और उनकी पार्टनर को हराना आसान नहीं था। मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जब यह लगा कि शायद परेज़ जीत दर्ज कर लेंगी लेकिन जूलिया ने जबरदस्त वापसी की और फिर वकेर ने भी तगड़ा एक्शन दिखाया। जूलिया ने पहले रॉक्सेन पर बटरफ्लाई सुपलेक्स मूव हिट किया और उसके बाद स्टैफनी ने कॉर्कस्क्रू मूनसॉल्ट मूव हिट किया। इसके बाद वकेर ने तीन काउंट के लिए पिन किया और अपना मैच जीत लिया

Ad

WWE सुपरस्टार स्टैफनी वकेर इससे पहले NXT में दो मैच लड़ चुकी हैं

स्टैफनी वकेर ने NXT में अपना पहला मैच रैन सिंकलेयर के खिलाफ 15 अक्टूबर 2024 को लड़ा था। इसमें उन्हें जीत मिली थी। उनका दूसरा मैच अगले सप्ताह 22 अक्टूबर 2024 को हुए NXT में हुआ था। यह एक टैग टीम मैच था जहां उनकी टैग टीम पार्टनर जूलिया थीं और उनके सामने फैटल इंफ्लूएंस मेंबर्स जेसी जेन और फैलन हेनली थीं। स्टैफनी और जूलिया को इस मैच में जीत मिली थी। यह देखना होगा कि Halloween Havoc 2024 में जीत दर्ज करने के बाद क्या स्टैफनी को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा, या नहीं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications