Stephanie Vaquer Targets Championship: WWE NXT के हालिया एपिसोड द्वारा स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) का डेब्यू देखने को मिला था। उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर आकर रॉक्सेन परेज़ और जूलिया को धमकी दी थी। फैंस इसके बाद से ही उन्हें लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अब स्टैफनी ने हुंकार भरते हुए चैंपियनशिप को अपना लक्ष्य बताया है। उन्होंने इसके द्वारा भविष्य में अपने प्लान से जुड़े बड़े संकेत दिए हैं।
स्टैफनी वकेर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसका कैप्शन काफी ज्यादा रोचक है। इसके द्वारा वकेर ने बताया कि हमेशा ही उनकी जगह चैंपियन के रूप में रही है। इसके द्वारा पूर्व CMLL स्टार ने संकेत दिए कि वो चैंपियन बनकर दोबारा अपनी जगह हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
"मेरी जगह हमेशा ही एक चैंपियन के तौर पर रही है।"
आप नीचे स्टैफनी वकेर की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE NXT में स्टैफनी वकेर ने आकर फैंस को चौंका दिया
WWE NXT के हालिया एपिसोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसमें NXT के CW Network पर डेब्यू स्पेशल शो में होने वाले NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होने वाली रॉक्सेन परेज़ और जूलिया मौजूद थीं। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और अपनी तारीफ की। इसके बाद अचानक बड़ी स्क्रीन पर स्टैफनी वकेर नज़र आईं और उन्होंने दोनों स्टार्स को धमकी दी।
स्टैफनी ने बताया कि वो चैंपियनशिप मैच के दूसरी ओर मौजूद होंगी। स्टैफनी ने NXT में अपनी अपीयरेंस और हालिया पोस्ट दोनों से संकेत दिए हैं कि वो आगे जाकर सीधा टॉप चैंपियनशिप को निशाना बनाने वाली हैं। यह चीज़ संभव है कि वकेर की रॉक्सेन परेज़ और जूलिया के बीच होने वाले टाइटल मैच के बाद अपीयरेंस देखने को मिले।
वो आकर सीधा चैंपियन को कंफ्रंट कर सकती हैं और भविष्य के लिए मैच सेट कर सकती हैं। जूलिया ने भी आते ही NXT विमेंस चैंपियन को निशाना बनाया था और कुछ ऐसा ही स्टैफनी भी कर सकती हैं। वकेर और जूलिया को लेकर WWE फैंस के बीच तगड़ी हाइप है और देखना होगा कि WWE द्वारा इन दोनों के बीच मैच कब बुक किया जाता है।